इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा बच्चों को गरम खाना पहुँचाने हेतु अक्षय पात्र को 34 लाख रूपये के दो फ़ूड डेलिवरी वाहन डबल सेट बर्तनों सहित भेंट

 

जयपुर। इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन एवं “जन जीवन को सहारा, यही प्रयास” हमारा के स्लोगन को साकार करते करते हुए आज अक्षय पात्र फाउंडेशन को बंद बॉडी की 34 लाख रूपयेलागत के दो फ़ूड डेलिवरी वाहन डबल सेट बर्तनों सहित भेंट किये गए। उक्त दोनों वाहनों द्वारा प्रतिदिन लगभग 4 हजार बच्चो को गरम एवं पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इंडियन आयल कारपोरेशन आदर्श नगर जयपुर स्थित ऑफिस परिसर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं स्टेट हेड आलोक कुमार पांडा तथा अक्षय पात्र फाउंडेशन की तरफ से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रघुपति दास  द्वारा उक्त दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं उक्त वाहन बच्चो को समर्पित किया।

जैसा की अक्षय पात्र फाउंडेशन एक गैर लाभकारी स्वयं सेवी संस्था है, जिसके द्वारा जयपुर शहर के लगभग 1200 सरकारी स्कूलों के एक लाख पचास हजार को प्रतिदिन मध्यान्ह का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। केन्द्रीयकृत रसोईघर में पिक-अप गाडी द्वारा यह भोजन पहुँचाया जाता है।

इस अवसर पर इंडियन आयल कारपोरेशन के आलोक कुमार पांडा द्वारा अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यो की प्रसंशा की गयी एवं भविष्य में भी सहयोग हेतु आशान्वित किया गया। संस्था के रघुपति दास द्वारा इस अवसर इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा किये सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए संस्था को किये सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती