प्रदेश के 15 जिलों के 17 शहरों में बनाएगा आवासन मंडल फ्लैट और विलाज
स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल 1 मार्च को करेंगे विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ लगभग 4300 फ्लैट और स्वतंत्र आवासों के लिए होंगी योजनाएं लॉन्च जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा आगामी 1 मार्च को प्रदेश के 15 जिलों के 17 शहरों में लगभग 4300 फ्लैट और विलास के लिए विभिन्न आवासीय योजनाएं लॉन्च करेंगे। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने पिछले दिनों संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के संबंध में अंतिम तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने बताया कि आवासीय योजनाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योजनाओं से जुड़ी बुकलेट और प्रकाशन सामग्री का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। अरोड़ा ने बताया कि सबसे ज्यादा आवास जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल 1332 और जोधपुर के बड़ली में 1090 आवास बनाए जाएंगे। इसी तरह चूरु में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 3...