Posts

Showing posts from February, 2023

प्रदेश के 15 जिलों के 17 शहरों में बनाएगा आवासन मंडल फ्लैट और विलाज

Image
स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल 1 मार्च को करेंगे विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ लगभग 4300 फ्लैट और स्वतंत्र आवासों के लिए होंगी योजनाएं लॉन्च जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा आगामी 1 मार्च को प्रदेश के 15 जिलों के 17 शहरों में लगभग 4300 फ्लैट और विलास के लिए विभिन्न आवासीय योजनाएं लॉन्च करेंगे। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने पिछले दिनों संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के संबंध में अंतिम तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने बताया कि आवासीय योजनाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योजनाओं से जुड़ी बुकलेट और प्रकाशन सामग्री का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। अरोड़ा ने बताया कि सबसे ज्यादा आवास जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल 1332 और जोधपुर के बड़ली में 1090 आवास बनाए जाएंगे। इसी तरह चूरु में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77,  हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 3...

आयुक्त पवन अरोड़ा हुए ‘विजनरी लीडर‘ और ‘ग्लोबल सीएसआर एक्सीलेंस एंड लीरडरशिप‘ अवार्ड से सम्मानित

Image
राजस्थान आवासन मंडल एक बार फिर हुआ गौरवान्वित.... जयपुर। प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राजस्थान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की प्रभावी कार्यशैली को देश भर में सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में मुंबई में टाइम्स समूह की वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस ने पवन अरोड़ा को प्रतिष्ठित 'विजनरी लीडर' और प्रतिष्ठित वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्था ने 'ग्लोबल सीएसआर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप' अवार्ड से सम्मानित किया गया। विधानसभा सत्र होने के कारण अरोड़ा की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, उप आवासन आयुक्त जेएस बुगालिया और डॉ दिलीप शर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया। आवासन आयुक्त को सोमवार शाम को मण्डल मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, मुख्य अभियन्ता प्रथम केसी मीणा, मनोज गुप्ता ने दोनों अवार्ड अरोड़ा को भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी। सम्मान का सेहरा कार्मिकों के सिर अरोड़ा ने कहा कि सम्मान अकेले अधिकारी का नहीं बल्कि पूरी टीम का होता है। जोश, जुनून और पूरी ईमानदारी के साथ काम करना मेरा शगल रहा है। राज्य सरकार ने जिस विभाग का भ...

25 फरवरी से 5 मार्च तक लोक संगीत और नृत्य के रंगों से सराबोर होगा बीकानेर

Image
शिल्पकला, मूर्तिकला के साथ नाटक-नाटिकाओं का होगा मंचन बीकानेर में जुटेंगे देशभर के 1,000 से अधिक ख्यातनाम कलाकार उदयपुर। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव  के 14वें संस्करण का आयोजन  25 फरवरी से 5 मार्च तक डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। इस महोत्सव में देश भर के जाने-माने कलाकार लोक नृत्य और लोक संगीत, नाटक नाटिकाओं व सूफी संगीत आधारित प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान बालू मूर्तिकला के साथ साथ शिल्पकला और अन्य कलाओं आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव से स्थानीय पर्यटन और कला संस्कृति को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी। नौ दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव, संस्कृति मंत्रालय का एक प्रमुख महोत्सव है, जिसका उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना, बढ़ावा देना और लोकप्रिय बनाना है। पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि 27 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू  द्वारा महोत्सव  का उद्घाटन किया जाएगा। इ...

आनंदोत्सव के साथ बुक मैराथन का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

Image
बुक मैराथन में हुआ लगभग 25561 किताबो का वितरण बुक मैराथन का प्रथम पुरस्कार अमीशा ओचानी, द्वितीय पुरस्कार नवीना कुमारी,  तृतीय पुरस्कार आत्माराम दास को... जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में बुक मैराथन 2022 का पुरस्कार वितरण आनंदोत्सव के साथ सुधर्मा हॉल मे अध्यक्ष अमितासन दास की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया।  व्यक्तिगत स्तर पर बुक मैराथन का प्रथम पुरस्कार अमीशा ओचानी, द्वितीय पुरस्कार नवीना कुमारी, तृतीय पुरस्कार आत्माराम दास ने जीता। इसी कड़ी में ग्रुप स्तर पर भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह के दौरान भगवान गौर निताई एवं भगवान जगन्नाथ, बलदेव और बहन सुभद्रा की भव्य पालकी निकली गई। आरती के पश्चात सन्डे संस्कार शिविर द्वारा सामूहिक नृत्य एवं भजन प्रस्तुति हुई, भगवान शिव पर आधारित नाटक, वैदिक प्रश्नोत्तरी, श्रील प्रभुपाद जी पर कविताये, भगवद गीता वितरण पर आधारित नाटक की प्रस्तुति के साथ ब्रज की होली खेली गई। सुप्रसिद्ध भजन गायिका ममता वाजपयी ने अपने भजनों से सभी भक्तों का मन मोह लिया। बुक मैराथन क्या ह...

द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से होगा 'रोज शो-2023' का आयोजन

Image
शहर की धड़कन बन चुका सिटी पार्क 26 फरवरी को गुलाब की खुशबू से महकेगा... 500 से अधिक किस्म के गुलाबों को किया जाएगा प्रर्दशित जयपर। द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से  26 फरवरी को जयपुर के मशहूर सिटी पार्क में 'रोज शो-2023' का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के साथ सोसाइटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक कर कार्यक्रम की कार्ययोजना को साझा किया। अरोड़ा ने बताया कि सोसायटी द्वारा 48वां रोज शो शहर के हॉट डेस्टिनेशन बन चुके सिटी पार्क में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि शो में गुलाब की 500 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। अरोड़ा ने बताया कि रोज शो के लिए सिटी पार्क और मंडल पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों को सभी तैयारियों के लिए निर्देशित किया जा चुका है। 26 फरवरी को पार्क में राजस्थानी लोक नृत्य सहित सहित कई आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि सिटी पार्क में पूर्व में ही 'जयपुर फ्लावर शो' का एरिया विकसित किया गया था, जो कि लोगों में खासा आकर्षण बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा हर वर्ष फर...

इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा बच्चों को गरम खाना पहुँचाने हेतु अक्षय पात्र को 34 लाख रूपये के दो फ़ूड डेलिवरी वाहन डबल सेट बर्तनों सहित भेंट

Image
  जयपुर। इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन एवं “जन जीवन को सहारा, यही प्रयास” हमारा के स्लोगन को साकार करते करते हुए आज अक्षय पात्र फाउंडेशन को बंद बॉडी की 34 लाख रूपयेलागत के दो फ़ूड डेलिवरी वाहन डबल सेट बर्तनों सहित भेंट किये गए। उक्त दोनों वाहनों द्वारा प्रतिदिन लगभग 4 हजार बच्चो को गरम एवं पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इंडियन आयल कारपोरेशन आदर्श नगर जयपुर स्थित ऑफिस परिसर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं स्टेट हेड आलोक कुमार पांडा तथा अक्षय पात्र फाउंडेशन की तरफ से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रघुपति दास  द्वारा उक्त दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं उक्त वाहन बच्चो को समर्पित किया। जैसा की अक्षय पात्र फाउंडेशन एक गैर लाभकारी स्वयं सेवी संस्था है, जिसके द्वारा जयपुर शहर के लगभग 1200 सरकारी स्कूलों के एक लाख पचास हजार को प्रतिदिन मध्यान्ह का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। केन्द्रीयकृत रसोईघर में पिक-अप गाडी द्वारा यह भोजन पहुँचाया जाता है। इस अवसर पर इंडियन आयल कारपोरेशन के आलोक कुमार पांडा द्वारा अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा किये जा...

लोगों में बढ़ रहा क्लब के प्रति क्रेज, जल्द बढ़ाया जा सकता है सदस्यता शुल्क

Image
मंडल को क्लब मेंबरशिप के पेटे प्राप्त 7 करोड़ रुपए... आगामी 6 महीनों में अल्फ्रेस्को रेस्टोरेंट सहित अन्य बचे कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर में बनने वाले 'क्लब-21' के प्रति लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। कुछ ही दिनों में मंडल को लगभग 7 करोड रुपए का सदस्यता शुल्क प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में क्लब जयपुर के हॉट डेस्टिनेशन में से एक होगा। अरोड़ा ने शुक्रवार को क्लब 21 के दौरे के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि गत 26 जनवरी से क्लब की सदस्यता शुरू हुए है। कुछ ही दिनों में 400 से ज्यादा लोगों ने क्लब के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें 200 से अधिक लोगों ने सदस्यता शुल्क भी जमा करवा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीनों में क्लब में अलफ्रेस्को रेस्टोरेंट तैयार हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को क्लब के बाकी बचे कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिया। आयुक्त ने बताया कि प्रताप नगर जयपुर के सेक्टर 24 में राज आंगन योजना में बनने वाले 'क्लब हाउस' के लिए में आमजन 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते ह...

विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

Image
जयपुर।  सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम द्वारा संचालित रामगढ़ पुनः स्थापन केंद्र में सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम, लेबेन ओहने लेप्रा, जर्मनी एवं लायंस क्लब ऐम्स जुम्मे लेडे जुम्मे के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी. शिविर में नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किए गए केंद्र के आसपास के लगभग 500 से अधिक व्यक्ति इस शिविर से लाभान्वित हुए। शिविर के उद्घाटन सत्र में जर्मनी की प्रसिद्ध समाजसेवीका  एस्ट्रिड मुकली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। एस्ट्रिड ने अपने संबोधन में कहा कि वह भी अपनी मां थिया मुकली की तरह इस समाज सेवा के कारवां को अनवरत जारी रखेगी। गोपाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि वह संस्था के इस पुनीत कार्य में हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। सुरेश कौल,संस्था अध्यक्ष ने संस्था की गतिविधियों पर विस्तृत से प्रकाश डाला। गोपाल मीणा विधायक जमवारामगढ़ ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह का संचालन मुकेश शर्मा ने किया.

सुजस एप से कहीं भी, कभी भी हासिल की जा सकती है सरकार की योजनाओं की जानकारी

Image
एस.एस.जी. पारीक कॉलेज में हुआ परिचर्चा और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन... जयपुर। प्रदेश के हर जागरूक युवा को प्रदेश सरकार की योजनाओं, नीतिगत फैसलों और उपलब्धियों की जानकारी होना आवश्यक है। इससे ना केवल उनके ज्ञान में वृद्धि होती है, बल्कि उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार भी और बेहतर होती है। गुरुवार को जयपुर के चांदपोल स्थित एस.एस.जी. पारीक कॉलेज में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी (प्रथम) राजेश चन्द्र भीमवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी यदु कृष्ण शर्मा एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी। परिचर्चा को संबोधित करते हुए भीमवाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम तबके तक बुनियादी सुविधा मुहैया करवा कर आमजन के जीवन को बेहतर बनाना है। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ जन-जन तक पहुंचे। वह...

जवाहर कला केंद्र में लगेगा गार्डन बाजार 11 से 13 फरवरी तक

Image
जयपुर। किचन गार्डन एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 फरवरी  2023 तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ शशि भार्गव ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित गार्डन बाजार में देश विदेश के सजावटी, मौसमी व  सदाबहार फूलों के पौधे,,सभी किस्मों की खाद,,मिनिएचर टॉयज  गमले,  ट्रे आदि का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा। एसोसिएशन की सचिव गीता आहलूवालिया ने बताया कि बाजार में 60 से अधिक स्टॉक लगाई जाएंगी l एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सुदेश अरोड़ा, रेखा भार्गव और श्यामा वर्मा ने बताया कि 13 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे विख्यात आर्टिस्ट  सोमिक दास द्वारा  रॉक पर बोनसाई यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में पेंजिंग (रॉक पर बोनसाई) बनाने की कला भी सिखाई जाएगी तथा आम नागरिक के लिए  सभी कार्यशाला आयोजित की गई है। गार्डन बाजार पर  प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आमजन के लिए नि:शुल्क खुला रहेगा।

प्रदेश भर में 4300 से ज्यादा फ्लैट और स्वतंत्र आवासों के लिए जल्द होगी योजनाएं लॉन्च

Image
आवासन आयुक्त ने ली अहम बैठक, तैयारियों की भी की समीक्षा... जयपुर। आवासन मंडल द्वारा बने फ्लैट, विला और अन्य संपत्ति खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुखद खबर है कि मंडल द्वारा प्रदेश भर में 4300 से ज्यादा बहुमंजिला फ्लैट्स और स्वतंत्र आवासों के लिए नई योजनाएं लाई जा रही हैं। जल्द ही स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल योजनाओं को लॉन्च करेंगे। मंडल मुख्यालय आवास भवन के बोर्ड रूम में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में प्रदेश के शहरों में पुरानी योजनाओं में बचे आवासीय भवनों व नई योजनाओं के रेरा में पंजीकरण, योजनाओं की लागत और उपभोक्ताओं के लिए तय दर तथा लॉन्चिंग से जुड़ी सम्पूर्ण प्रगति की समीक्षा की गई। आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22-23 और 26 में कुल 1332, चूरु में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 57, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, जोधपुर के बड़ली में 1090, चौपासनी में 72, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 38, शाहपुरा में 46, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा...

जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नित्यानंद त्रयोदशी महोत्सव मनाया गया

Image
जयपुर। श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर, जगतपुरा जयपुर में 3 फरवरी, शुक्रवार को श्री नित्यानंद त्रयोदशी मनाई गई। श्री नित्यानंद त्रयोदशी श्री नित्यानंद प्रभु का प्राकट्य दिवस है। मंदिर में भगवान को 108 भोग अर्पित किये गये एवं वैदिक मंत्रों के साथ के श्री श्री निताई गौरांग का महाभिषेक किया गया। भक्तों ने दोपहर तक उपवास रखते  हुए हरे कृष्ण महामंत्र का जप किया एवं श्री नित्यानंद प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान श्री कृष्ण नवदीप (पश्चिम बंगाल) में श्री चैतन्य महाप्रभु के रूप में संकीर्तन आंदोलन (भगवान के पवित्र नाम का सामूहिक जप, इस युग के लिए युग-धर्म) की स्थापना के लिए प्रकट हुए। भगवान को उनके उद्देश्य में मदद करने के लिए भगवान बलराम नित्यानंद प्रभु के रूप में प्रकट हुए। उन्होंने पूरे बंगाल में भगवान के पवित्र नाम का प्रचार-प्रसार करके श्री चैतन्य महाप्रभु की सहायता की। समारोह का शुभारम्भ शाम 6:00 बजे  संकीर्तन के साथ शुरू हुआ, श्री गौर निताई के उत्सव विग्रह को पालकी से मंदिर के सुधर्मा हॉल लाया गया जहाँ भगवान का भव्य अभिषेक किया गया, उन्हें पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और मीठा पा...

मंडल के 75 प्रोजक्ट रेरा में पंजीकृत, आवासन आयुक्त ने मंडल टीम को दी बधाई

Image
100 प्रोजेक्ट्स के रेरा में शामिल होते ही हाउसिंग बोर्ड बन जाएगा देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था... जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंडल की 75वीं परियोजना के रेरा (राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) में पंजीकृत होने पर मंडल टीम को बधाई देकर कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया। आवासन आयुक्त ने मंडल मुख्याल पर शुक्रवार को आयोजित बैठक में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की इस उपलब्धि के लिए शाबासी दी। उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा चलाए जा रही सभी परियोजना में रेरा की पालना सुनिश्चित करने के लिए शाखा का गठन किया गया गया और मंडल शत प्रतिशत रेरा की पालना कर रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन के विश्वास को हम रेरा के साथ निरंतर मजबूत कर रहे हैं। अरोड़ा ने बताया मंडल के 75 प्रोजक्ट अब तक रेरा में पंजीकृत हो चुके हैं, जल्द ही यह आंकड़ा 100 को छू लेगा। उन्होंने बताया कि रेरा में 100 प्रोजेक्ट पंजीकृत होने पर राजस्थान आवासन मंडल देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और रेरा चेयरमैन एनसी गोयल के नेतृत्व में मंडल के स...