Posts

Showing posts from December, 2022

मखमली स्वरों से विजेंद्र ने किया राजेश्वरी का श्रृंगार

Image
नेट थिएट पर शास्त्रीय कार्यक्रम राग प्रवाह... ज यपुर। शास्त्रीय संगीत के युवा गायक डॉक्टर  विजेंद्र गौतम ने अपनी मखमली आवाज में जब रागेश्वरी के स्वर छेड़कर स्वरों के उतार-चढ़ाव से राग का श्रृंगार किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने एक ताल में द्रुत बंदिश राग संग रागिनी मिल मंगल गावे गाकर श्रोताओं को अभिभूत कर दिया।  नेट थिएट पर आज डॉ विजेंद्र  ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत राग पूरिया धनश्री से की। उन्होंने विलंबित खयाल" 'ऐरी मांई कोयलिया बोले बिरहा की तान' जो  की झुमरा ताल में निबद्ध थी, से की। इसके बाद मध्य लय  में उन्होंने 'तुम मोरी राखो लाज हरि' गाया।  नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि विजेंद्र ने रागेश्वरी में प्रथम सुरसाधे और राग अभोगी मैं एक बंदिश प्रस्तुत की। उन्होंने अपने कार्यक्रम का समापन राग किरवानी में प्रसिद्ध भजन 'हे गोविंद हे गोपाल' गाकर किया l डॉ विजेंद्र के साथ तबले पर सधी हुई संगत सुप्रसिद्ध तबला वादक दशरथ कुमार ने की  तथा कीबोर्ड पर अर्जुन सैनी ने शानदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया l कार्...

इन्फ्रा प्रोजेक्टों में स्ट्रक्चरल डिजाइन की अहम भूमिका - आवासन आयुक्त

Image
एमएनआइटी में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पर 12वीं अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस... जयपुर।  आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि इन्फ्रा प्रोजेक्टों में स्ट्रक्चरल डिजाइन की अपनी अलग अहमियत है। ये प्रोजेक्ट गुणवत्ता, सुरक्षा तथा समय के सभी मापदंडों पर खरा उतरें, इसके लिए जरूरी है कि इन पर काम करने वाले पैरा इंजीनियरिंग स्टाफ को स्ट्रक्चरल डिजाइनिंग तथा आर्किटेक्चर का समुचित प्रशिक्षण मिले। आवासन आयुक्त गुरूवार को मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पर 12वीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। नेशनल सेंटर फॉर डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट (एनसीडीएमएम) तथा एमएनआईटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कांफ्रेंस देश-विदेश के विशेषज्ञों, देश की विभिन्न आईआईटी तथा एनआईटी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अकादमिक सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान, प्रयोगों तथा बदलावों पर गहन चर्चा की। पैरा इंजीनियरिंग स्टाफ की हो उचित ट्रेनिंग आवासन आयुक्त ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल इस ...

नेट थिएट पर मैं नरक से बोल रहा हूं नाटक का मंचन

Image
तुम इंसान जानवर से भी बदतर हो... जयपुर। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज वॉरेन एकेडमी के  नाट्यविभाग द्वारा तैयार नाटक जिसे हरिशंकर परसाई द्वारा लिखित और रंगकर्मी मनोज स्वामी द्वारा निर्देशित नाटक मैं नरक से बोल रहा हूं का सशक्त मंचन  l नेट थिएट की ओर से आज की नाटक संध्या वरिष्ठ रंगकर्मी स्वर्गीय सुरेश सिंधु को श्रद्धांजलि देकर समर्पित की गई। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि नाटक में बाल कलाकार तनय जैन ने अपने अभिनय से अपने पात्र को जीवंत कर नाटक को गति प्रदान की। उनके अभिनय में ठहराव और एक्सप्रेशन का ऐसा प्रभाव था कि नाटक अपनी कहानी को बयां करता चला गया। उनके सहयोगी कलाकार जीवितेश शर्मा ने अपने यमराज के पात्र के साथ न्याय कर अपने अभिनय की छाप छोड़ी। कहानी... एक आदमी मरने के बाद जब  यमराज के यहां  पहुंचता है, तो नर्क और स्वर्ग के बॉर्डर पर उसका कुत्ता स्वर्ग में नजर आता है, उसे देखकर खुश होता है मगर वह  अवाक होता है कि इंसान तो नर्क में और जानवर स्वर्ग में पाकर वह भगवान से पूछता है तो भगवान उसे बताते हैं कि वह बिना खाए, बिना मेहनत किए मर गया और...

मुख्यमंत्री ने आवासन मण्डल के कायाकल्प को सराहा

Image
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी... कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, देश के पहले कोचिंग हब, विधायक आवास सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लिए आवासीय योजनाओं जैसे प्रोजेक्टों को गति दे रहा है आवासन मंडल जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल के स्टॉल का अवलोकन किया। श्री गहलोत ने इस दौरान मंडल के कायाकल्प तथा विगत वर्षों में अर्जित उपलब्धियों की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा तथा राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा भी थे। श्री गहलोत ने श्री रंधावा को अवगत कराया कि आवासन मण्डल वह संस्था है जो राज्य की गत सरकार के समय बंद होने के कगार पर थी। लेकिन पवन अरोडा के आयुक्त बनने के बाद इस संस्था में नई जान आई और उनकी प्रशासनिक कार्यकुशलता और कार्यप्रणाली से इसका कायाकल्प संभव हुआ है। मंडल नित नए नवाचार कर रहा है और दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन ऑफ इंडिया की तर्ज पर जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान, देश के प्रथम कोचिंग हब,...

पद्मश्री मधु पंडित दास को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि

Image
मानव कल्याण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु पूर्णिमा यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया सम्मान... जयपुर। इस्कॉन, बेंगलुरु के प्रेसीडेंट व अक्षयपात्र फाउंडेशन के चेयरमेन पद्मश्री मधु पंडित दास को जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी द्वारा मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षांत समारोह में उन्हें खाद्य सुरक्षा व मानव कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि प्रदान की गई। आर्मी ट्रेनिंग कमांड (एआरटीआरएसी), शिमला के जीओसी इन चीफ एवीएसएम, वीएसएम लेफ्टिनेंट जनरल सुरिन्दर सिंह महल समारोह के मुख्य अतिथि थे। उनके साथ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन शशिकांत सिंघी व प्रेसीडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में वॉकहार्ट फाउंडेशन के सीईओ डॉ. हुजैफा खोराकीवाला को भी डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेज के 638 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पद्मश्री मधु पंडित दास ने स्टूडेंट्स को भारतीय संस्कारों क...

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का अदभुत मॉडल होगा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण

Image
आवासन   आयुक्त   ने   किया   मण्डल   के   स्टॉल   का   अवलोकन... जयपुर। राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार से जवाहर कला केन्द्र में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल का स्टॉल एवं इसमें प्रदर्शित मण्डल के प्रोजेक्ट दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होंगे। प्रदर्शनी के स्टॉल नम्बर 12 में राजस्थान आवासन मण्डल की चार वर्ष की उपलब्धियों एवं इसके कायाकल्प को संजोया गया है। राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त श्री पवन अरोडा ने शुक्रवार को मण्डल के स्टॉल का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री अरोडा ने बताया कि दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया की तर्ज पर जयपुर में विधानसभा के पास कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का निर्माण किया जा रहा है। आवासन मण्डल इसकी निर्माण एजेन्सी है। प्रदर्शनी में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के मॉडल को देखना दर्शकों के लिये बेहतर अवसर होगा। आवासन आयुक्त ने बताया कि देश के पहले कोचिंग हब, जयपुर के अदभुत सिटी पार्क, जयपुरवासियों के लिये फैमिली गे...

अक्षत को मिला पर्यटन के क्षेत्र में सिल्वर अवार्ड

Image
जयपुर। राजस्थान में पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जन जन तक पहुंचाने वाले उद्यमियों में अक्षत दत्त माथुर और विपुल बंसल को इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड 2022 के तहत सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया है। पर्यटन मंत्रालय राजस्थान पर्यटन विभाग ने 8 श्रेणियों में यह अट्ठारह अवार्ड दिए हैं। पर्यटन मंत्रालय के उत्तरी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर अनिल और राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ रश्मि शर्मा ने यह पुरस्कार बुधवार को एक भव्य समारोह में वितरित किए। अक्षत माथुर और विपुल बंसल को उनकी कम्पनी "विरासत एक्सपीरियंसएस" के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान मे पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में विशेष कार्य कर रहे हैं तथा विदेशी पर्यटकों के लिए अनेक नवाचार भी कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ विदेशी पर्यटक को मैं भारतीय जीवन पद्धति और खानपान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

नगरीय विकास मंत्री की पहल पर विकास कार्यों के लिये नगर निगम ग्रेटर को दिये 23 करोड, आवासन आयुक्त ने महापौर को भेंट किया चैक

Image
आवासन मण्डल ने दिखाई उदारता... जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल ने विकास कार्यों के लिये नगर निगम ग्रेटर को एक साथ 23 करोड 23 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई है। आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने सोमवार को मण्डल मुख्यालय पर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर और निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी को इस राशि का चैक प्रदान किया। आवासन आयुक्त ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल की पहल पर आवासन मण्डल द्वारा नगर निगम को इतनी बडी राशि का भुगतान विगत 15 वर्षों में पहली बार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आवासन मण्डल द्वारा विक्रय की गई सम्पत्तियों से प्राप्त होने वाली राशि का 15 प्रतिशत हिस्सा नगर निगम को दिये जाने का प्रावधान है। वहीं आवासन मण्डल नगर निगम क्षेत्र में नियमित रूप से विकास कार्य करवाता है। गत वर्ष नगर निगम के साथ हुई संयुक्त बैठक में वर्ष 2010-11 से 2019-20 के दौरान विक्रय की गई सम्पत्तियों के एवज में निगम को देय हिस्सा राशि एवं नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों पर मण्डल द्वारा व्यय की गई राशि का समायोजन किया गया था। समायोजन के बाद मण्डल की निगम पर 55.58 करोड रूपये की राशि...

वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा जार के प्रदेश अध्यक्ष, भाग सिंह प्रदेश महासचिव निर्वाचित

Image
मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन के सान्निध्य में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न... जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव आम सहमति से निर्विरोध सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने रविवार को निर्वाचन की घोषणा की। विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे के इच्छुक कुछ प्रत्याशियों के आम सहमति से शनिवार को नामांकन पत्र वापिस लिए गए। रविवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा जार के प्रदेश अध्यक्ष,भाग सिंह प्रदेश महासचिव एवं लेशिष जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह शेखावत जयपुर, ओम चतुर्वेदी पाली, कुश मिश्रा बारां, अनुराग हर्ष बीकानेर, दीपक लवानिया भरतपुर, विकास शर्मा जयपुर, कौशल मूंदडा उदयपुर का निर्वाचन हुआ। इसी तरह उपाध्यक्ष पद ...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनायी गयी 5159वीं गीता जयंती एवं प्रारंभ हुआ गीता कांटेस्ट

Image
गीता जयंती श्रीमद भगवद गीता के आगमन का शुभ दिन है यह वह दिन है जिस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को वैदिक ज्ञान का सार प्रदान किया था... जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्णा बलराम मंदिर में श्रीमद भगवद गीता की 5,159वीं गीता जयंती मनायी गयी, गीता जयंती श्रीमद भगवद गीता के आगमन का शुभ दिन है यह वह दिन है जिस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को वैदिक ज्ञान का सार प्रदान किया था और उन्हें जीवन के अंतिम लक्ष्य के बारे में बताया था जिससे उन्होने महाभारत युद्ध में विजय प्राप्त की थी। मंदिर में विशेष... गीता जयंती उत्सव  पर मंदिर में गर्भगृह को विशेष रूप से सजाया गया, एवं भव्य  श्रीमद भगवद गीता होम (यज्ञ) किया गया, साथ ही मंदिर के भक्तों द्वारा भगवद गीता के 18 अध्याय के 700 श्लोकों का सामूहिक उच्चारण किया गया एवं भगवद्गीता वितरण के लिए भक्तों ने मंदिर में चल रहे श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन में भाग लिया एवं जन जन तक भगवत गीता पहुचने  का लक्ष्य लिया। श्रीमद भगवद गीता का आगमन... द्वापर युग अगहन मास शुक्ल पक्ष की एकादशी पर श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इसी वजह से इस तिथि क...

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में रखी गई संगोष्ठी

Image
जयपुर। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर कुमोदिनी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी रखी गई जिसमें संस्था के निदेशक डॉ. वीरेंद्र माथुर, डॉ. तरूणा माथुर, डॉक्टर नीलम सिसोदिया, गीता पुरोहित, नेहा नैण, शीला अग्रवाल व समस्त छात्राध्यापिकाएं उपस्थित थी। संगोष्ठी में विश्व एड्स से संबंधित जानकारी दी गई। एड्स किसी व्यक्ति के छूने से नहीं फैलता है। सभी छात्राध्यापिकाओं को जागरूकता प्रदान की गई।