मुख्‍यमंत्री गहलोत से न्‍याय की गुहार

571 पत्रकार आवंटियों ने किया विघ्‍नहर्ता का आह्वान...

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, पत्रकार नगर नायला के 571 आवंटियों ने शनिवार को योजना स्‍थल पर रामधुनी की और योजना के पुनर्जीवित होने पर ईश्‍वर का आभार जताया। साथ ही योजना के क्रियान्‍वयन में आड़े आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के लिए सामूहिक प्रार्थना की। रामधुनी के बाद आवंटियों ने बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति पर भी चर्चा की। 

चलो नायला संगठन के आह्वान पर शनिवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आवंटियों की  सामूहिक रामधुनी का आयोजन किया गया था। रामधुनी में सुबह 11 बजे से ही पत्रकार आवंटियों का आना शुरू हो गया। वाद्य यंत्रों की स्‍वर लहरियों के साथ आवंटियों ने गणेश वंदना कर विघ्‍नहर्ता का आह्वान किया। इसके बाद राम नाम का जाप शुरू हुआ। रामधुनी की गूंज से पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव की भूमि भी राममय हो गई। आवंटियों ने कॉलोनी के मुख्‍य पार्क में शामियाना लगाकर राम दरबार की झांकी सजाई। संगीतमय माहौल में सभी ने राम नाम का गुणगान किया और योजना की भूमि से ईकोलोजिकल की बाधा हटने पर ईश्‍वर का आभार जताया। आरती के साथ रामधुनी की पूर्णाहुति के बाद आवंटियों की बैठक हुई, जिसमें आगामी संघर्ष पर चर्चा की। चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि भगवान के बाद मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है। उनके संघर्ष की सफलता है कि जेडीए में योजना की फाइल से ईकोलोजिकल की नोटिंग हटाई जा चुकी है। साल 2014 के बाद अधिकारियों की गलतियों के चलते अभी भी कुछ परेशानियां हैं और उन्‍हें डिमांड नोट नहीं दिए जा रहे हैं। चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों से अधिकारियों की अब तक हुई वार्ता में यह यह भी सिद्ध हो चुका है कि योजना में आवंटियों के साथ अन्‍याय हुआ है। 571 आवंटियों ने रामधुनी कर ईश्‍वर और मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से न्‍याय की गुहार की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित