श्री श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन, भक्तों का लगा तांता
सवा लाख की पोशाक ठाकुर जी के लिए वृंदावन से... ठाकुर जी को 108 व्यंजनों का लगाया भोग... जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में आध्यात्मिक उत्साह और वैदिक मंत्रों के साथ शुक्रवार की सुबह जगतपुरा के श्री श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारम्भ हुआ। पुरे दिन मंदिर में हरिनाम संकीर्तन का विशेष आयोजन रहा , लगभग दो लाख भक्तों ने मंदिर में भगवन के दर्शन किये, मंदिर परिसर को विशेष रूप से कोलकाता, बेंगलुरु और देश के अन्य भागों से फूलो एवं भव्य डेकोरेशन लाइट सजाया गया। मंदिर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी मोजूद थे, स्क्रीनिंग के लिए मेटल डिटेक्टर एवं सी सी टीवी कैमरा पुरे मंदिर परिसर में लगाये गए। मंदिर में आने वाले सभी भक्तो को नि:शुल्क प्रसाद में पंजीरी एवं फलों को वितरित किया गया। श्री श्री कृष्णा बलराम मंदिर में भगवान को लिए फूल बंगला में सजाया गया, सवा लाख की पोशाक ठाकुर जी के लिए वृंदावन से बनवाई गई, एवं ठाकुर जी को 108 व्यंजनों का भोग लगाया गया एवं भगवान के अभिषेक के लिए कन्नौज से गुलाब ज...