पाराशर नर्सिग केयर एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लिनिक ने बनाई अपनी विशिष्ट पहचान

जयपुर। चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत पाराशर नर्सिग केयर एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लिनिक अपनी मेहनत, सेवा और संतुष्टिजनक कार्यों से जनता के बीच अपनी अलग पहचान बना चुका है।

जानकारी अनुसार पिछले दो वर्षो से पाराशर नर्सिग केयर एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लिनिक ने हरसम्भव गुणवत्ता नर्सिग केयर देने की  कोशिश की है, साथ ही संतुष्टि भरी सेवा लोगो के सम्मुख रखी। यही कारण है कि आम आदमी भी इस क्लीनिक की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते नहीं थकता।

कोरोना काल रहा हो या अन्य कोई भी समय एक तत्परता के साथ मरीजो को उन्ही के घर के वातावरण मे हर वो सर्विस मुहैया करवाई जिसकी मरीज को रोजाना के दिनचर्या मे आवश्यकता होती है। मरीज को घर से अस्पताल ले जाना, भर्ती करवाना और हर तरीके से देखभाल करने का कार्य सदैव जिम्मेदारी से निभाया है। 

अभी तक क्लीनिक द्वारा एक निश्चित दूरी तक ही सुविधा मुहैया करवा जा रही थी, जिसका अब शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा। जिससे आम आदमी को इसका अधिक लाभ मिल सकेगा। अब ज्यादा स्टाफ के साथ समस्त सेवाएं जयपुर के अधिकांश क्षेत्र में दी जाएगी। किसी भी गंभीर या सामान्य मरीजो हेतु नर्स, केयरटेकर 24 घण्टो हेतु उपलब्ध रहेंगे।




Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती