नेट-थियेट पर सुरीले वायलिन वादन सांझ, वायलिन के तारों ने खोला सुरों खजाना

जयपुर। नेट-थियेट के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दो उभरते वायलिन वादक सैयद रिजवान अस्करी और दिशा गोस्वामी ने जब वायलिन की जुगलबंदी पर सुर छेड़े तो पूरा माहौल संगीतमय हो गया। 

नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि मशहूर वायलिन वादक गुलजार हुसैन के प्रतिभावान शिष्यों ने जब सात सुरों के सरगम से सजी इस महफिल में सुरीले वायलिन वादन से राग यमन के छोटे खयाल में मध्यम तीन ताल में अलाप, तीनों सप्तक की तानें और गायकी व तंत्रकारी अंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों कलाकारों ने वायलिन वादन की प्रतिभा दिखाई। अंत में वंदे मातरम् व राग खमाज की धुन से कार्यक्रम का समापन किया। इनके साथ तबले पर उभरते कलाकार जेयान हुसैन ने असरदार संगत से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आपको यह बता दें कि जेयान मशहूर तबला नवाज स्वर्गीय उस्ताद काले खां साहब के पड़पौत्र है। कार्यक्रम का संचालन रमेश पुरोहित ने किया।   

कैमरा संचालन जितेन्द्र शर्मा, प्रकाश मनोज स्वामी, मंच सज्जा घृति शर्मा, अंकित शर्मा नोनू और जीवितेश शर्मा संगीत विष्णु कुमार जांगिड़ और सौरभ कुमावत का रहा।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित