प्रेस क्लब चिकित्सा शिविर में 153 सदस्यों ने उठाया लाभ
बाल अभिरूचि शिविर जारी रहा...
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए शनिवार को फिजियोथैरेपी, आर्थोपेडिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मंे करीब 153 सदस्यों एवं परिजनों ने चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए इस तरह के शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे। चिकित्सकों ने शिविर में उत्कृष्ट सेवाएं दी। इधर क्लब में चौथे दिन भी बाल अभिरूचि शिविर जारी रहा। शिविर में बच्चें पूर्ण मनोयोग से योग, डांस, मार्शल आर्ट, संगीत, ड्राईंग, कथक, राजस्थानी लोकनृत्य, संगीत, मेहन्दी, क्राफ्ट आदि विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि शिव फिजियोथैरेपी क्लिनिक के डॉ. दिनेश सामोता, डॉ. आशीष एवं डॉ. कौशिकी की टीम ने शिविर में हड्डी और जोड़ो से संबंधित उपचार, कमर का दर्द, गर्दन का दर्द, घुटनों का दर्द, हाथ पैरों में जकड़न, पैर में झनझनाहट, सूनापन, पोस्ट ऑपरेटिव कंडीशन, लिगामेंट टियर का उपचार किया सदस्यों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श की सेवाएं दी। शिविर का आयोजन पंकज शर्मा उपाध्यक्ष एवं चिकित्सा समिति संयोजक के संयोजन में आयोजित किया गया।
शिविर संयोजक पंकज शर्मा़ ने बताया कि आर्थोपेडिशियन डॉ. सचिन गुप्ता एवं डॉ. सोनू सोनी ने होम्योपैथी से श्वास, चर्म, स्त्री रोग संबंधी रोगियों को परामर्श के साथ निःशुल्क दवा दी गई। क्लब सदस्यों का निःशुल्क बीपी, शुगर, बीएमआई की जांचें की।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने चिकित्सकों का अभिनन्दन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा, प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, विजेन्द्र जायसवाल, संतोष कुमार शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश शर्मा, विकास आर्य, वरिष्ठ पत्रकार हरी सिंह चौहान, दिनेश जोशी, प्रदीप शेखावत, जितेन्द्र प्रधान, प्रेम शर्मा, दिनेश शर्मा, चन्दा सोनी सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।
◾️यह भी देखें...
Comments
Post a Comment