‘‘धन्य है आम आदमी’’ पर संवाद 12 जून को
मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं वरिष्ठ साहित्यकार अनुराग वाजपेयी और जितेन्द्र शर्मा करेंगे व्यंग्य पाठ...
जयपुर। कलमकार मंच द्वारा दैनिक भास्कर के सामने स्थित विद्याश्रम स्कूल परिसर के सुरुचि केंद्र में मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं वरिष्ठ व्यंग्य लेखक, कवि फारूक आफरीदी की किताब के उपलक्ष में साहित्य प्रेमियों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने बताया कि आगामी 12 जून को सायं 04.30 बजे से भवन सुरुचि केंद्र के सहयोग से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कवि फारूक आफरीदी के व्यंग्य संग्रह ‘‘धन्य है आम आदमी’’ किताब पर डॉ. नरेन्द्र शर्मा ’कुसुम’, डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, श्रीकृष्ण शर्मा, डॉ. यश गोयल, प्रभात गोस्वामी और राजेन्द्र कुमार शर्मा संवाद करेंगे। इसी कड़ी में वरिष्ठ व्यंग्यकार फारूक आफरीदी, मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं वरिष्ठ साहित्यकार अनुराग वाजपेयी और जितेन्द्र शर्मा व्यंग्य पाठ करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हेतु भारद्वाज करेंगे वहीं मंच संचालन डॉ. ऊषा दशोरा द्वारा किया जाएगा।
मिश्रा ने सभी साहित्यप्रेमियों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
Comments
Post a Comment