Posts

Showing posts from June, 2022

छात्र को बेहतर तराशने के लिए शिक्षक खुद को तराशता है - मिश्रा

Image
अनुपमा तिवाड़ी की किताब ‘शिक्षक अपने को तराशता है’ का लोकार्पण... जयपुर। देश की अग्रणी साहित्य संस्था कलमकार मंच की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डॉ. राधाकृष्णन पुस्तकालय सभागार में आयोजित समारोह में साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनुपमा तिवाड़ी की किताब ‘शिक्षक अपने को तराशता है’ का लोकार्पण किया गया। कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने कहा कि शिक्षक छात्र को तराशता है यह बात सर्वविदित है, लेकिन छात्र को बेहतर तराशने के लिए शिक्षक खुद को कितना तराशता है और उसे खुद को उस लायक बनाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए इसका इस किताब में बहुत ही सरल तरीके से उल्लेख किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर कलमकार मंच के आगामी आयोजनों के बारे में भी बताया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे बोध शिक्षा समिति के निदेशक ख्यात शिक्षाविद् योगेन्द्र भूषण ने इस किताब को भविष्य के लिए तैयार हो रहे शिक्षकों के लिए जरूरी पुस्तक बताते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हम कई बार काम कर रहे होते हैं, लेकिन उन्हें दर्ज नहीं करते हैं। यह काम लेखक ने किया है जो कि औरों को भी एक दिशा देने का काम कर सकता है। उन्होंने...

पाराशर नर्सिग केयर एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लिनिक ने बनाई अपनी विशिष्ट पहचान

Image
जयपुर। चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत पाराशर नर्सिग केयर एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लिनिक अपनी मेहनत, सेवा और संतुष्टिजनक कार्यों से जनता के बीच अपनी अलग पहचान बना चुका है। जानकारी अनुसार पिछले दो वर्षो से पाराशर नर्सिग केयर एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लिनिक ने हरसम्भव गुणवत्ता नर्सिग केयर देने की  कोशिश की है, साथ ही संतुष्टि भरी सेवा लोगो के सम्मुख रखी। यही कारण है कि आम आदमी भी इस क्लीनिक की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते नहीं थकता। कोरोना काल रहा हो या अन्य कोई भी समय एक तत्परता के साथ मरीजो को उन्ही के घर के वातावरण मे हर वो सर्विस मुहैया करवाई जिसकी मरीज को रोजाना के दिनचर्या मे आवश्यकता होती है। मरीज को घर से अस्पताल ले जाना, भर्ती करवाना और हर तरीके से देखभाल करने का कार्य सदैव जिम्मेदारी से निभाया है।  अभी तक क्लीनिक द्वारा एक निश्चित दूरी तक ही सुविधा मुहैया करवा जा रही थी, जिसका अब शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा। जिससे आम आदमी को इसका अधिक लाभ मिल सकेगा। अब ज्यादा स्टाफ के साथ समस्त सेवाएं जयपुर के अधिकांश क्षेत्र में दी जाएगी। किसी भी गंभीर या सामान्य मरीजो हेतु नर्स, केयरटेकर 24 घण...

आज भी किताबों का कोई विकल्प नहीं है - हेतु भारद्वाज

Image
ख्यात व्यंग्यकार फारूक आफरीदी की पुस्तक ‘धन्य है आम आदमी’ पर हुई चर्चा... जयपुर। देश की अग्रणी साहित्य संस्था कलमकार मंच की ओर से विद्याश्रम स्कूल के सुरुचि केन्द्र में आयोजित ख्यात व्यंग्यकार फारूक आफरीदी की किताब ‘धन्य है आम आदमी’ पर संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हेतु भारद्वाज ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि व्यंग्य आम आदमी की परेशानियों और दुखों को उड़ा देने का ही एक तरीका है। व्यंग्य का प्रयोग स्थितियों को देखकर किया जाए तो ज्यादा दमदार होगा। भाषा को मनुष्य का सबसे बड़ा अविष्कार बताते हुए उन्होंने कहा कि भाषा की ताकत का कोई तोड़ नहीं है। स्थिति और भाषा का तरीके से प्रयोग किया किया जाना चाहिए तभी लेखन निखार आता है। सोशल मीडिया पर चाहे सब उपलब्ध हो, लेकिन आज भी किताबों का कोई विकल्प नहीं है। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं गीतकार निशांत मिश्रा ने कहा कि जब तक किताबों पर चर्चा नहीं होगी, पाठकों का ध्यान आकर्षित नहीं होगा और न ही किताब पाठकों के बीच लोकप्रिय होगी। उन्होंने आगामी 6 व 7 अगस्त को जयपुर में होने वाले दो ...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनाया गया पानीहाटी चिड़ा दही महोत्सव

Image
जयपुर।  जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र के श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पानीहाटी चिड़ा दही महोत्सव मनाया गया। यह एक विशेष त्यौहार है इसमें  दूध, दही और पोहा (चिड़ा) से विभिन्न व्यंजनों को तैयार करके ठाकुर जी को भोग लगाया जाता है। इस अवसर पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया एव 1500 आम से मंदिर के गर्भ गृह में विशेष झांकी सजाई गई। प्राचीन वृंदावन के 6 गोस्वामी में से एक रघुनाथ दास गोस्वामी आज ही के दिन भगवान को इस प्रकार का विशेष भोग लगाते हैं एवं भगवान की कृपा प्राप्त करते हैं।   यह पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास पानीहाटी नाम के एक गाँव में पहली बार श्री नित्यानंद प्रभु के साथ श्रील रघुनाथ दास गोस्वामी की मुलाकात के उपलक्ष्य में पानीहटी चिड़ा-दही उत्सव मनाया जाता है। श्रील रघुनाथ दास को नित्यानंद प्रभु से दंड मिला कि उनको यहाँ आये सभी हजारों भक्तो के लिए चिड़ा-दही प्रसादम की व्यवस्था करनी है यह सुनकार श्री रघुनाथ दास गोस्वामी अत्यधिक प्रसन्न हुए और अत्यधिक मात्रा चिड़ा-दही प्रसादम व्यवस्था की एवं भगवान को भोग लगाया  तब से इस त्योहार को दंड महोत्सव (दंड का त्योहार) के...

‘‘धन्य है आम आदमी’’ पर संवाद 12 जून को

Image
मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं वरिष्ठ साहित्यकार अनुराग वाजपेयी और जितेन्द्र शर्मा करेंगे व्यंग्य पाठ... जयपुर। कलमकार मंच द्वारा दैनिक भास्कर के सामने स्थित विद्याश्रम स्कूल परिसर के सुरुचि केंद्र में मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं वरिष्ठ व्यंग्य लेखक, कवि फारूक आफरीदी की किताब के उपलक्ष में साहित्य प्रेमियों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने बताया कि आगामी 12 जून को सायं 04.30 बजे से भवन सुरुचि केंद्र के सहयोग से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कवि फारूक आफरीदी के व्यंग्य संग्रह ‘‘धन्य है आम आदमी’’ किताब पर डॉ. नरेन्द्र शर्मा ’कुसुम’, डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, श्रीकृष्ण शर्मा, डॉ. यश गोयल, प्रभात गोस्वामी और राजेन्द्र कुमार शर्मा संवाद करेंगे। इसी कड़ी में वरिष्ठ व्यंग्यकार फारूक आफरीदी, मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं वरिष्ठ साहित्यकार अनुराग वाजपेयी और जितेन्द्र शर्मा व्यंग्य पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हेतु भारद्वाज करेंगे वहीं मंच संचालन डॉ. ऊषा दशोरा द्वारा किया जाएगा।  मिश्रा ने सभी साहि...

शिविर से बच्चों को बौद्धिक और शारीरिक विकास - गुप्ता

Image
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का गुरूवार को मंगलम ग्रुप सीएमडी एवं समाजसेवी एन.के.गुप्ता ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों का शिविर देख मुझे अपना बचपन याद आ गया। आज की पीढ़ी ज्यादा एक्टिव है। उन्हांेने कहा कि काफी समय बाद मैनें प्रेस क्लब के वातावरण में परिवर्तन देखा। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने क्लब में मनोरंजन के साथ पारिवारिक माहौल बनाया है, यह सराहनीय कदम है। इस तरह के शिविर से बच्चों का बौद्धिक ,शारीरिक और व्यक्तित्व विकास होता है। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि हमारी टीम का प्रयास रहता है, कि हर सदस्य का परिवार यहां आएं और क्लब की गतिविधियों में हिस्सा लें। समर कैम्प में बच्चो के साथ उनके परिजनों को भी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण मिल रहा है। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़ और शिविर संयोजक अनिता शर्मा ने मंगलम ग्रुप सीएमडी एन.के.गुप्ता का मार्ल्यापण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, संतोष कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, ‘‘अधिकारी‘‘ आयोजन समिति सदस्...

निडर होकर आगे बढ़ो और अपनी मंजिल खुद बनाओ - सोनी

Image
अभिभावक बेटियों के साथ बेटों को भी अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करें पिंकसिटी प्रेस क्लब में ग्रीष्मकालीन बाल अभिरुचि शिविर जारी... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बी.एल.सोनी ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों का अभिरूचि शिविर देखकर बहुत अच्छा लगा। बच्चे क्रियेटिव एक्टीविटी मार्शल आर्ट, योग, डांस सहित अनेक विधाओं में जुड़े हुए हैं। बच्चे ऊर्जावान होते हैं, इनको सकारात्मक गतिविधियों  से जोड़ना चाहिए। बच्चों के माता-पिता को इनकी समस्याएं सुननी चाहिए तथा उनका समाधान करना चाहिए। बच्चे निडर होकर आगे बढ़ें और अपनी मंजिल खुद बनाएं। बच्चों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करना चाहिए एवं सकारात्मक विषय को देखना चाहिए। प्रशिक्षणार्थी बच्चों ने एसीबी महानिदेशक बी.एल. सोनी से प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए पूछा कि हम किस क्षेत्र में आगे बढ़कर देश की सेवा कर सकते हैं ? सवाल के जवाब में सोनी ने कहा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा, अर्थात आप हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश की सेवा कर सकते हैं। ...

मोबाइल छोड़ बच्चों ने बाल अभिरूचि शिविर में रूचि दिखाई - एल.सी.भारतीय

Image
अग्निशमन टीम ने बच्चों को आग पर काबू पाने एवं श्वसन क्रिया से व्यक्ति की जान बचाने के गुर सिखाएं... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की ओर से आयोजित 10 दिवसीय बाल अभिरूचि शिविर का सोमवार को शिक्षाविद् एल.सी. भारतीय एवं अग्निशमन सहायक अधिकार शुभम शर्मा ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। क्लब मुकेश मीणा अध्यक्ष एवं महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शिक्षाविद् एल.सी.भारतीय ने कहा कि  वर्तमान समय में घरों में बच्चे पूरे दिन मोबाइल पर गेम खेलते है। प्रसन्न्ता की बात है, कि इस मशीनरी युग में बच्चे मोबाइल छोड़कर बाल अभिरूचि शिविर में पूर्ण मनोयोग निर्भिक होकर मार्शल आर्ट, कला, पेंटिंग, योग, डांस सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। आपने बच्चों को प्रेस क्लब मंच से आगे बढ़ाने का सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का मतलब मनोरंजन है पत्रकारों को जोडकर पारिवारिक गतिविधियों को संचालित करना वास्तव मंें अनूठा कदम है। ऐसे आयोजनों का निरंतर होना आवश्यक है। क्योंकि पत्रकार एवं मशीनरी एक जैसे है पत्रकारों को मशीन...

नेट-थियेट पर सुरीले वायलिन वादन सांझ, वायलिन के तारों ने खोला सुरों खजाना

Image
जयपुर। नेट-थियेट के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दो उभरते वायलिन वादक सैयद रिजवान अस्करी और दिशा गोस्वामी ने जब वायलिन की जुगलबंदी पर सुर छेड़े तो पूरा माहौल संगीतमय हो गया।  नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि मशहूर वायलिन वादक गुलजार हुसैन के प्रतिभावान शिष्यों ने जब सात सुरों के सरगम से सजी इस महफिल में सुरीले वायलिन वादन से राग यमन के छोटे खयाल में मध्यम तीन ताल में अलाप, तीनों सप्तक की तानें और गायकी व तंत्रकारी अंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों कलाकारों ने वायलिन वादन की प्रतिभा दिखाई। अंत में वंदे मातरम् व राग खमाज की धुन से कार्यक्रम का समापन किया। इनके साथ तबले पर उभरते कलाकार जेयान हुसैन ने असरदार संगत से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आपको यह बता दें कि जेयान मशहूर तबला नवाज स्वर्गीय उस्ताद काले खां साहब के पड़पौत्र है। कार्यक्रम का संचालन रमेश पुरोहित ने किया।    कैमरा संचालन जितेन्द्र शर्मा, प्रकाश मनोज स्वामी, मंच सज्जा घृति शर्मा, अंकित शर्मा नोनू और जीवितेश शर्मा संगीत विष्णु कुमार जांगिड़ और सौरभ कुमावत का रहा।

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कल्चर कैंप का टैलेंट-डे आयोजित

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कल्चर कैंप का टैलेंट-डे आयोजित किया गया। कल्चर कैंप टैलेंट-डे कार्यक्रम के चीफ गेस्ट माननीय न्यायधीश शैलेंद्र व्यास रजिस्ट्रार राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग रहे एवं राजेश कुमार शर्मा (संयुक्त निदेशक राजस्थान पर्यटन तथा उप. मुख्य कार्यालय अधिकारी, राज्य मेला प्राधिकरण ) रहे। टैलेंट-डे  कार्यक्रम में व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण,  भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, दिमाग की एकाग्रता बढ़ाना,  ईंधन के बिना खाना बनाना, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर चित्रकला, श्लोक उच्चारण,  वाध्ययंत्र, अबेकस मैथ, वैष्णव सदाचार इत्यादि को सभी बच्चों ने फन एंड गेम्स के साथ प्रस्तुत किया। श्री कृष्ण बलराम मंदिर,  जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास जी ने बताया कि टैलेंट-डे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जयपुर के आराध्य भगवान श्री गोविन्द देव जी के चमत्कारों की लीलाओ पर आधारित नाटक प्रस्तुति का रहा जिसमें दिखाया गया कैसे गोविंद देवजी वृंदावन से जयपुर कैसे आये। नाटक का निर्देशन डॉ. चंद्रदीप हाडा प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मोनि...

प्रेस क्लब चिकित्सा शिविर में 153 सदस्यों ने उठाया लाभ

Image
बाल अभिरूचि शिविर जारी रहा... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए शनिवार को फिजियोथैरेपी, आर्थोपेडिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मंे करीब 153 सदस्यों एवं परिजनों ने चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए इस तरह के शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे। चिकित्सकों ने शिविर में उत्कृष्ट सेवाएं दी। इधर क्लब में चौथे दिन भी बाल अभिरूचि शिविर जारी रहा। शिविर में बच्चें पूर्ण मनोयोग से योग, डांस, मार्शल आर्ट, संगीत, ड्राईंग, कथक, राजस्थानी लोकनृत्य, संगीत, मेहन्दी, क्राफ्ट आदि विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि शिव फिजियोथैरेपी क्लिनिक के डॉ. दिनेश सामोता, डॉ. आशीष एवं डॉ. कौशिकी की टीम ने शिविर में हड्डी और जोड़ो से संबंधित उपचार, कमर का दर्द, गर्दन का दर्द, घुटनों का दर्द, हाथ पैरों में जकड़न, पैर में झनझनाहट, सूनापन, पोस्ट ऑपरेटिव कंडीशन, लिगामेंट टियर का उपचार किया सदस्यों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श की सेवाएं दी। शिविर का आयोजन पंकज शर्मा ...

महापौर सौम्या का समर कैम्प में बच्चों के संग पंच

Image
पिंकसिटी प्रेस क्लब में बच्चों का किया उत्साहवर्धन... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में चल रहे ग्रीष्मकालीन बालअभिरूचि शिविर में शुक्रवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने मार्शल आर्ट क्लास का अवलोकन करते हुए बच्चों के संग पंच लगाए। निर्भया स्क्वाड ट्रेनर ममता एवं शीला से आत्मरक्षा के गुर सीखे। महापौर को अपने बीच देखकर प्रशिक्षण ले रहे बच्चें खासे उत्साहित नजर आएं। बच्चों ने महापौर के साथ सेल्फी पाइंट पर बारी बारी से अनेक फोटो खिंचवाएं। महापौर सौम्या ने शिविर में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गर्मियों की छुटटी के दौरान बच्चों को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना जरूरी है। बच्चों में अनन्त ऊर्जा होती है और ये कल का भविष्य है। उन्होनें क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, संयोजक अनिता शर्मा एवं क्लब कार्यकारिणी को समर कैम्प आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि शिविर मंे मार्शल आर्ट, डांस, पेंटिंग जैसी अनेक विधाओं के साथ महिला सुरक्षा के लिए निर्भया स्क्वार्ड द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजनों का निरन्तर होना आवश्यक है। नगर निगम की ओर से भी प्रत्येक वार्ड ...

कल्चर कैंप हुआ शुरु, मेयर की बेटी ने भी लिया भाग

Image
कल्चर कैंप 2022 का अगला बैच 13 जून से... जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने श्री कृष्ण बलराम मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग के द्वारा चल रहे कल्चर कैंप (बैच 1) मे बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं श्री कृष्ण बलराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मेयर ने अपनी बेटी का कल्चर कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाया एवं बच्चों को भगवत गीता के 12 अध्याय का पाठ करके भगवत गीता की शिक्षाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आज के समय में आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की समाज में बहुत आवश्यकता है। ग्रीष्मकालीन कल्चर कैंप 2022 जिसमे बच्चो को भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षा, प्रश्नोत्तरी, मंत्र मैडिटेशन, श्लोक उच्चारण, वाद्य यंत्र, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर इत्यादि को फन एंड गेम्स के साथ सिखाया जा रहा है।  कल्चर कैंप 2022 का अगला बैच 13 जून से शुरू हो रहा जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं 91169 37562 गीता कांटेस्ट का परिणाम घोषित श्री कृष्ण बलराम मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग के द्वारा भगवत गीता की शिक्षाओ पर आधरित गीता क...

बाल अभिरूचि शिविर बच्चों के विकास का सशक्त माध्यम - राजस्व मंत्री

Image
पिंकसिटी प्रेस क्लब में 10 दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ अभिरूचि शिविर में सीख रहे विधाएं, निखर रही प्रतिभाएं... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर का बुधवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। शिविर का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि शिविर बच्चों के सर्वांगिण विकास का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन से बच्चों केे व्यक्तित्व में निखार आता है। पत्रकारों के बच्चों के लिए यह शिविर उपयोगी सिद्ध होगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि मार्शल आर्ट के जनक भगवान परशुराम हैं जिन्होनें आदि-अनादि काल से ही मार्शल आर्ट को स्थापित किया। बाल्यकाल में बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिलते है तोे बड़े होकर समाज एवं राष्ट्र के लिए मील का पत्थर साबित होते है। बच्चों को शिविर में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप बड़े होकर समाज एवं देश का नाम ऊंचा करों यही मेरी कामना है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपने मुझे आमंत्रित किया इसके लिए मैं आपका आभारी हूूॅ। क्लब एवं पत्रकार हित में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि माननीय, मुख...