श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनाया गया नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव
जयपुर। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि इस उपलक्ष्य में विशेष नरसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन गया। नरसिंह आरती की गई तथा भक्तों ने उपवास रखा एवं विशेष प्रार्थना की। भगवान को आकर्षक फूलों एवं नवीन पोशाक से सजाया गया। शाम को महाआरती के बाद भगवान की पालकी यात्रा निकली गई। इस अवसर पर महा संकीर्तन का आयोजन किया गया। यह सभी कार्यक्रम मंदिर के सोशल मीडिया चेनलों पर लाइव दिखाया गया अंत में मंदिर में आये सभी भक्तो के लिए प्रसादी वितरण किया गया।
मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया हिरण्यकश्यप के आतंक से भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने के लिए भगवान नरसिंह देव आज ही के दिन खंभे से प्रकट होते हैं, वही भगवान श्री कृष्ण इस कलयुग में हम सबकी रक्षा करने के लिए और हमारा उद्धार करने के लिए उनके नाम के रूप में अवतरित हुए हैं। अतः आप सभी से निवेदन है कि भगवान के पवित्र नाम हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का प्रतिदिन कम से कम 108 बार जाप करें।
Comments
Post a Comment