पत्रकारों को रियायती दरों पर हो भूखण्ड आवंटन
जार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन का मुद्दा उठाया...
इस संबंध में जार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय कुमार सैनी ने पत्र में बताया कि प्रदेश में सरकार ने सालों से काबिज लोगों को मकान का पट्टा देने समेत अन्य जनउपयोगी कार्यों के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान चल रखा है। उक्त अभियान में पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटन व पत्रकार आवासीय योजना को भी शामिल करके जिला व उपखण्ड स्तर के पत्रकारों को लाभांवित किया जा सकता है। करीब डेढ़ दशक से जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में पत्रकारों की आवासीय योजना मूर्तरुप नहीं ले पाई है। इस वजह से हर जिले में पत्रकार भूखण्ड आवंटन से वंचित है। सरकार द्वारा लाखों लोगों को पट्टे देकर आवास का सपना पूरा किया जा रहा है। इस अभियान में ही जिलों, उपखण्ड व तहसील स्तर पर कार्यरत पत्रकारों के लिए भी भूखण्ड आवंटन की मंजूरी दी जाए। इससे प्रदेश के सैकड़ों पत्रकार लाभांवित हो सकेंगे।
Comments
Post a Comment