Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

छत्तीस का आंकड़ा व्यवस्था के विरोध का प्रतीक है - प्रेम जनमेजय

व्यंग्य संग्रह 36 का आंकड़ा का लोकार्पण...


जयपुर। देश की अग्रणीय साहित्यिक संस्था कलमकार मंच की ओर से डॉ. राधाकृष्णन पुस्तकालय एवं आलोकपर्व  प्रकाशन के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत लाईब्रेरी सभागार में आयोजित प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. लालित्य ललित द्वरा सम्पादित व्यंग्य संग्रह 36 का आंकड़ा के लोकार्पण समारोह में प्रतिष्ठित व्यंग्यकार एवं व्यंग्य यात्रा के संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में जिस रूप में विसंगतियां बढ़ रही है उसमें आलोचक समाज की जरूरत है। व्यंग्यकार को एक चिन्तक होने के साथ आत्मविश्लेषक भी होना चाहिए। जो 63 का आंकड़ा रखेगा वह व्यंग्यकार नहीं हो सकता। छत्तीस का आंकड़ा व्यवस्था के विरोध का प्रतीक है । छत्तीस का आंकड़ा व्यंग्य की सही पहचान रखने वाले व्यंग्यकार के व्यक्तित्व को सामने लाता है।

उन्होंने कहा कि व्यंग्य को साहित्य की विधा के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए व्यंग्य यात्रा और देश भर में व्यंग्य शिविरों के आयोजन से नई जमीन तैयार हुई और नयी पीढ़ी सामने आई है। व्यंग्यकारों को अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगानी चाहिए। किसी की कार्बन कापी बनकर व्यंग्यकार अपनी पहचान नहीं बना सकता। ऐसे आयोजन व्यंग्य को अमृतत्व प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने सभी आगुन्तकों का स्वागत करते हुए संस्था की भावी योजनाओं और आगामी माह प्रकाशित होने वाली किताबों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी विधाओं की तरह व्यंग्य विधा भी महत्वपूर्ण है जिसके जरिए लेखक समाज, राजनीति और सत्ता में व्याप्त विसंगतियों को बेहतर तरीके से उकेर सकता है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ व्यंग्यकार, कवि और मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी ने कहा कि सामाजिक विद्रूपताए व्यंग्य की जननी है। व्यंग्यकार को समाज के व्यापक हित में अपनी प्रखर कलम के माध्यम से आज के कबीर यानी एक्टिविस्ट की भूमिका निभानी होगी। व्यंग्यकार निहित स्वार्थों के लिए चाटुकारिता करेगा तो अपनी साख खो देगा। प्रमुख वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक डॉ. यश गोयल ने संग्रह की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि देशभर में परिस्थितियां ऐसी बनी हुई हैं कि जिनसे हर जगह 36 का आंकड़ा नजर आता है और यही परिस्थितियां व्यंग्य उत्पादन का केंद्र बनाती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में व्यंग्य का स्वरूप बदलता जा रहा है, जो अपने आप में एक चुनौती है।

डॉ. लालित्य ललित ने पुस्तक के लिए चयनित 36 व्यंग्यकारों की रचनाओं के चयन और संपादन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिदिन लिखना और नये-नये पर लिखना बहुत ही कठिन है इसके बाद भी व्यंग्य में बहुत से लेखक शिद्दत से लिख रहे हैं। युवा व्यंग्यकार और कवि रणविजय राव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि अधिकतर व्यंग्य सत्ता के विरोध में या असामान्य घटनाओं अथवा जनमानस से प्रेरित होकर लिखे जाते हैं। देखा जाए तो व्यंग्य एक तरह से जनमानस को जगाने का कार्य करते हैं। प्रकाशक रामगोपाल शर्मा ने कहा कि डॉ. लालित्य ललित ने इस संग्रह से व्यंग्य में नए प्रतिमान बनाए हैं जिससे व्यंग्यकारों के चयन को लेकर उनकी व्यंग्य की व्यापक दृष्टि की झलक मिलती है। अंत में डॉ. राधाकृष्णन लाईब्रेरी की अधीक्षक रेखा यादव ने सभी अतिथियों एवं आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"