खाटूश्यामजी व शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम
कार्यक्रम में दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, भिवानी व भादरा के कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति...
26 नवंबर को प्रातः 11:15 बजे से शुरू होगा भंडारा...
झुंझुनू। चिड़ावा तहसील के ग्राम मालूपुरा (सोमरा की ढाणी) स्थित श्री नलेवाले बालाजी श्याम मंदिर परिसर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन 25 नवम्बर को किया जाएगा।
जानकारी अनुसार सोमरा की ढाणी में खाटूश्यामजी व शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगामी 24 से 26 नवम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें कलश यात्रा, नगर परिक्रमा, भजन संध्या एवं अमृतमयी भंडारे सहित विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत 24 नवंबर को प्रातः 11:15 बजे से कलश यात्रा एवं नगर परिक्रमा के साथ होगी। इसी कड़ी में 25 नवंबर को प्रातः 11:15 मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं सायं 7:15 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में जयपुर से कोमल शर्मा व गौतम शर्मा "दूनी", अकोला मुंबई से गोपाल शर्मा "हारे", भिवानी से अंजू शर्मा, भादरा से सुशील बंसल, दिल्ली से नरेश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रभु इच्छा तक चलने वाले भजन संध्या के दूसरे दिन 26 नवंबर को प्रातः 11:15 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए "करने वाला श्याम कराने वाला श्याम संघ" के सदस्यों ने बताया तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में भोग स्वरूप भगवान को चूरमे का रोट, पंचमेवा भोग, पान भोग, कन्दमूल भोग, छप्पन भोग एवं सवामणी भोग अर्पित किए जाएंगे। साथ ही भक्तों के लिए इत्र वर्षा, अखंड ज्योति, तेजोमयी दरबार के दर्शन व प्रभु का अलौकिक श्रृंगार आकर्षण के केंद्र होंगे।
Comments
Post a Comment