सोशल मीडिया पर छाया "लालसोट गाँव के"

युवाओं के बीच बढ़ते राजनीतिक आकर्षण को देखते हुए "विदित हाडा प्रोडक्शन" द्वारा विश्वविद्यालय के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए एक गाना "लालसोट गांव के" बहुत जल्दी देखने को मिलेगा।

यह गाना जयपुर की जानी-मानी कॉलेज और अन्य अलग-अलग स्थानों पर फिल्माया गया है। 

छात्रसंघ चुनाव में होने वाली पक्ष विपक्ष की आपसी खींचतान विशेष रूप से गाने में देखने को मिलेगी।

गाने में लीड एक्टर अजय मीणा, विदित हाडा और विपिन जोशी हैं। 

साथी कलाकार के रूप में रेहान सिंघानिया (चेतन सेन), अजय शर्मा, हरजोत सिंह, मनीष नावरिया, अंकित मीणा, रोहिताश चौधरी, शिवम शर्मा, दीपक प्रजापत, हर्ष शर्मा ने भागीदारी निभाई है।

इस गाने के बोल मनिंदर सिंह ने लिखे हैं और आवाज मयंक राव ने दी है।

यह गाना जल्द ही विदित हाडा यूट्यूब चैनल https://youtube.com/c/Vidithada

पर देखने को मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित