Posts

Showing posts from October, 2021

अधूरी रह गयी...बस इतनी सी बात !

Image
नेट-थियेट पर मंचित हुआ रोमेंटिक कॉमेडी ड्रामा... जयपुर। नेट-थियेट के मंच पर वीणा पाणी कला मंदिर की ओर से एक रोमेंटिक कॉमेडी ड्रामा बस इतनी सी बात का प्रदर्शन किया गया। नाटक निर्देशन व लेखन तपन भट्ट ने किया। नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि इस नाटक में तपन अपनी कहानी के माध्यम से बताना चाहता है कि जो भी कहना हो। चाहे वो सॉरी हो, थैंक्यू हो या आई लव यू हो, वो आज अभी और इसी वक्त कह दीजिये। बस इतनी सी बात कहने में देर मत लगाइए क्योंकि पता फ़िर, कल हो न हो नाटक ये कहना चाहता है कि ये शहर हादसों का शहर है। ना जाने कब कहाँ क्या हो जाये। कब कोई अपना हमसे दूर चला जाये। ना जाने कब किस वक्त किसकी सांसे थम जाएं। नाटक का मुख्य पात्र राहुल नाम का लड़का पड़ौस में रहने वाली लड़की अंजली से बहुत प्यार करता है मगर वो अपने दिल की ये बात कितनी ही कोशिशों के बाद अंजली को कह नहीं पाता। बहुत बाद में उसे पता चलता है कि अंजली भी उसे चाहती है। तब वो अपने जज्बात अंजली को कहने जाता है मगर उसी वक्त एक हादसे में अंजली और राहुल की मौत हो जाती है।  नाटक में अन्नपूर्णा शर्मा, शाहरुख खान, चित्रांश माथुर, क...

पहचाने डेंगू के लक्षण और ऐसे करें सही इलाज

Image
डेंगू प्रकोप में काम आने वाली प्रमुख होम्योपैथिक दवाइयां... Bryonia Alba,  Rhus Tox,  Heper sulp , Aconite , Eupatorium Perfollattum CARICA PAPAYA यह सभी दवाई होम्योपैथिक चिकित्सक की परामर्श के अनुसार लें। कौन सी पोटेंसी (पावर) में लेनी है, कितनी डोज़ लेनी है, कब इसका रिपीटेशन करना है सब चिकित्सक की परामर्श के अनुसार लें। सावधानियां... इस समय मौसम चेंज हो रहा है तो मौसमी सिम्टम्स भी है घबराया नहीं, डरे नहीं। पानी अच्छे से पिए, लिक्विड डाइट अच्छे से लें, खाने में प्रॉपर विटामिंस मिनरल्स युक्त डाइट ले। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। डॉ अशोक सिंह सोलंकी, होम्योपैथिक चिकित्सक, जयपुर Mo 8696696040

प्रदेश में कल से चलाया जाएगा ‘डेंगू मुक्त राजस्थान‘ अभियान

Image
मौसमी बीमारियों पर काबू पाने के लिए चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश... सर्वाधिक प्रभावित जिलों में जाएंगे नोडल आफिसर, चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश पर लगाई रोक जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मौसमी बीमरियों और डेंगू पर काबू पाने के लिए प्रदेश में 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक ‘डेंगू मुक्त राजस्थान‘ अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत विभाग स्थानीय विभागों के साथ मिलकर एंटीलार्वल गतिविधि, फोगिंग सहित अन्य गतिविधि संचालित करेगा। साथ ही उन 14 जिलों में नोडल आफिसर भेजे जाएंगे, जहां डेंगू के 150 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंत्री डॉ. शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियो के साथ मौसमी बीमारियों, कोरोना वैक्सीनेशन व जांच तथा ऑक्सीजन प्लांट्स आदि की विभागीय तैयारियों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 14 जिलों में डेंगू के 150 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्थिति चुनौतीपूर्ण है लेकिन इस पर भी चरणबद्ध रूप से काबू पाया जा सकेगा। चिकि...

फारूक आफरीदी को राष्ट्रीय अणुव्रत लेखक सम्मान

Image
लेखक की शब्द शक्ति से अंर्तात्मा का मूल भाव हजारों लोगों तक पहुंचता है... जयपुर। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी ने भीलवाड़ा में आयोजित एक समारोह में देश के प्रतिष्ठित व्यंग्यकार, कवि, पत्रकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी को उनकी अणुव्रत के प्रति अपनी सेवाओं और  साहित्यिक  योगदान के लिए वर्ष-2020 का ‘‘राष्ट्रीय अणुव्रत लेखक पुरस्कार‘‘ प्रदान किया।  आचार्य श्री महाश्रमण जी ने लेखक आफरीदी को आशीर्वाद देते हुए अणुव्रत और जीवन विज्ञान विषय पर अपना प्रवचन देते हुए कहा की लेखक की शब्द शक्ति से अंर्तात्मा का मूल भाव हजारों लोगों तक पहुंचता है। लेखक में निर्भीकता से विचार व्यक्त करने का सामर्थ्य होता है। लेखक को पुरस्कार मिलने से उसका दायित्व और बढ़ जाता है और अन्य लोगों को आदर्श जीवन की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने आशा जताई कि लेखक अणुव्रत के विचार को अधिक से अधिक अंकुरित करने का प्रयास करेंगे। फारूक आफरीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे इस पुरस्कार के लिए अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी और अणुव्रत लेखक मंच के कृतज्ञ हैं। आफरीदी ने कहा कि आचार्य श्र...

क्रांतिकारी केसर सिंह बारेठ के बलिदान को दर्शाया

Image
नेट थिएट पर बलिदान का सशक्त मंचन... जयपुर।  राजस्थान के क्रांतिकारी केसरी सिंह बारेठ  के जीवन दर्शन और उनके स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को जयपुर के 18 कलाकारों ने नाटक बलिदान मैं अपने सशक्त अभिनय से जीवंत कर दिया। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की इस नाटक को वरिष्ठ रंगकर्मी एवं पूर्व संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष अर्जुन देव चारण ने लिखा और इसका निर्देशन अभिषेक मुद्गल द्वारा किया गया l नाटक बलिदान में बताया गया कि केसरी सिंह बारहठ एक स्वतंत्र सेनानी एक कवि थे जिन्होंने किस प्रकार देश की आजादी के लिए अपने छोटे भाई जोरावर सिंह बेटे प्रताप सिंह और जमाई ईश्वरदास ओसियां को आजादी की लड़ाई में उसने आगे आगे कर अपने पूरे परिवार को ही आजादी की लड़ाई में बलिदान कर दिया।  क्रांतिकारी  बारेठ ने अपनी कविता के दम पर उदयपुर के महाराणा फतेह सिंह को अंग्रेजों के दरबार में जाने से रोका नाटक के लेखक ने इसमें यह दर्शाया है कि लोग अंग्रेज वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना बनाने वाले रासबिहारी बोस को तो याद करते हैं लेकिन जिन्होंने इस में बलिदान दिया उन्हें याद नहीं करत...

साहित्य समाज की खिदमत करने का बेहतरीन जरिया - आफरीदी

Image
वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार की जयंती पर ‘काव्यांजलि’ का आयोजन... जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था कलमकार मंच एवं डॉ. राधाकृष्णन पुस्तकालय की ओर से वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार की जयंती पर आयोजित ‘काव्यांजलि’ में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी एवं वरिष्ठ व्यंग्यकार फारूक आफरीदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि साहित्य समाज की खिदमत करने का बेहतरीन जरिया है। साहित्य जीवनभर साथ चलता है और मृत्यु के बाद भी चलता है। वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ कवि सवाईसिंह शेखावत, मशहूर शायर लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, वरिष्ठ समीक्षक एवं आलोचक राजाराम भादू, फिल्म पटकथा लेखक एवं गीतकार डॉ. दुष्यन्त और साहित्यकार एसीपी, रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के अलावा स्व. तलवार के पुत्र डॉ. अनीश तलवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने जानकारी दी कि आगामी दिसम्बर में आयोजित होने वाले ‘कलमकार’ पुरस्कार समारोह के अवसर पर ई...

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार की जयंती पर होगा ‘‘काव्यांजलि’’ का आयोजन

Image
जयपुर।  "कलमकार मंच" एवं "डॉ. राधाकृष्णन पुस्तकालय" की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गुरूवार, 14 अक्टूबर, 2021 को दोपहर 03 बजे से डॉ. राधाकृष्णन पुस्तकालय सभागार में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार की जयंती पर ‘‘काव्यांजलि’’ का आयोजन किया जा रहा है।  कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने बताया कार्यक्रम में रचना पाठ के लिए जयपुर के रचनाकार रचना पाठ के लिए सादर आमंत्रित हैं।  रचनाकार नीचे दिये ईमेल पर दिनांक 13 अक्टूबर, 2021 तक अपना नाम, मोबाइल नंबर और अपनी प्रतिनिधि रचना प्रेषित करें। जिन रचनाकारों ने पूर्व में ईमेल कर दिया है, वे कृपया दोपहर 02.45 बजे आयोजन स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। Email : kalamkarmanch@gmail.com

सोशल मीडिया पर छाया "लालसोट गाँव के"

Image
यु वाओं के बीच बढ़ते राजनीतिक आकर्षण को देखते हुए "विदित हाडा प्रोडक्शन" द्वारा विश्वविद्यालय के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए एक गाना "लालसोट गांव के" बहुत जल्दी देखने को मिलेगा। यह गाना जयपुर की जानी-मानी कॉलेज और अन्य अलग-अलग स्थानों पर फिल्माया गया है।  छात्रसंघ चुनाव में होने वाली पक्ष विपक्ष की आपसी खींचतान विशेष रूप से गाने में देखने को मिलेगी। गाने में लीड एक्टर अजय मीणा, विदित हाडा और विपिन जोशी हैं।  साथी कलाकार के रूप में रेहान सिंघानिया (चेतन सेन), अजय शर्मा, हरजोत सिंह, मनीष नावरिया, अंकित मीणा, रोहिताश चौधरी, शिवम शर्मा, दीपक प्रजापत, हर्ष शर्मा ने भागीदारी निभाई है। इस गाने के बोल मनिंदर सिंह ने लिखे हैं और आवाज मयंक राव ने दी है। यह गाना जल्द ही विदित हाडा यूट्यूब चैनल https://youtube.com/c/Vidithada पर देखने को मिलेगा।