जरूरतमंद दृष्टिहीनों को राशन वितरण

उद्भव विजन फाउंडेशन ने मनाया स्थापना दिवस

जयपुर। उद्भव विजन फाउंडेशन की ओर से स्थापना दिवस पर जरूरतमंद दृष्टिहीनोंको राशन वितरण किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में जरूरतमंद दृष्टिहीन अपने परिजनों के साथ समारोह में उपस्थित हुए और से सहर्ष राशन सामग्री ग्रहण की।

 संस्था के संस्थापक सचिव चेतन शर्मा ने बताया कि इस मौके पर अनेक जरूरतमंद आमंत्रण पर पहुंचे जिन्हें राशन सामग्री प्रदान की गई इस मौके पर दृष्टिहीन बालिकाओं के लिए स्कॉलरशिप योजना का भी शुभारंभ किया गया जिसमें दृष्टिहीन बालिका फाउंडेशन की वेबसाइट udbhav.org के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।

 समारोह में फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद त्रिपाठी उपाध्यक्ष शाहरुख खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए और फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे समाज सेवा से संबंधित कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई  समारोह में सम्मानीय अतिथि के रूप में साइट सेवर्स के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित रहे उपस्थित सभी सम्मानीय लोगों ने फाउंडेशन दिवस पर विशेष तरह के आयोजन करने की सराहना की जिससे किसी जरूरतमंद को लाभ मिल सके

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती