फाइटर फॉरएवर के रूप में सम्मानित हुए पत्रकार

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक एवं विधायक डॉ. महेश जोशी ने अपने हाथों से किया पत्रकारों का सम्मान


जयपुर। साकार महिला विकास समिति की तरफ से रविवार को पिंकसिटी के एक होटल में फाइटर फॉरएवर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक एवं विधायक डॉ. महेश जोशी ने अपने हाथों से सभी पत्रकारों का सम्मान किया। 

इस कार्यक्रम की संयोजिका एवं साकार महिला विकास समिति की आयोजक निशा पारीक घनश्याम मुलानी ने बताया कि उन्होंने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को उनके द्वारा हमेशा किए जाने वाले समाजसेवा कार्य के लिए सम्मानित किया है। निशा पारीक ने कहा कि पत्रकारिता का कार्य किसी दिन विशेष के लिए नहीं होता है, बल्कि हर परिस्थिति से जनता को रुबरु करने का सबसे बेहतर माध्यम हैं इसलिए अपने जन्मदिवस पर पत्रकारों का सम्मान करके उनको बहुत ही खुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों से पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और पूरी दुनिया अपने घरों में कैद हुई लेकिन पत्रकारों का हौसला कभी डिगा नहीं बल्कि हर परिस्थिति में एक सैनिक की भांति पत्रकारों ने मैदान में डटकर अपनी ड्यूटी की है और पत्रकारों के इसी हौंसले को सलाम करते हुए साकार परिवार खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में समाचार दरबार न्यूज एजेंसी के ऑनर एवं युवा पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह, फर्स्ट इंडिया से सचिन, टीवी-9 भारतवर्ष से शक्ति सिंह, न्यूज-24 से दिनेश कुमावत, जोशीला वतन से नितेश दाधीच, मेट्रो पेज से राजेश नागर, कानून व्यवस्था के सम्पादक दीपक शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार सुनील जैन, वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमावत, दालेंद्र तिवारी, परवीन शर्मा सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान साकार महिला विकास समिति की संरक्षक प्रमिला खंडेलवाल, सचिव घनश्याम मुलानी, संगठन मंत्री टीना सरिया सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती