महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा
महाकुंभ पुण्य सेतु यात्रा में जा रहे 90 सनातन योद्धाओ को महापौर ने भगवा ध्वज फहरा कर विदा किया दरिद्र नारायण रथ 21 फरवरी को मोक्ष कलश को लेकर महाकुंभ प्रयागराज प्रस्थान करेगा आगाज केसरी जयपुर। सनातन योद्धा महोत्सव 2025 के शुभारंभ के तहत 90 श्रद्धालुओ का पहला जत्था अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के शिष्य आचार्य योगी मनीष एवं डॉ. निखिल बंसल के मार्गदर्शन में जैन मंदिर भट्टारक जी की नसिया से महाकुंभ प्रयागराज रवाना हुआ। जत्थे को जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव, जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, जन सेवक रवि नैय्यर, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी कमेटी के अध्यक्ष श्री सुधांशु कासलीवाल, ब्रह्माकुमारी जयंती बहन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ओपी बंसल, पूनम फाउंडेशन के अध्यक्ष सांवरमल जांगिड़, समर्पण संस्थान के संस्थापक आर्किटेक्ट दौलत माल्या, ज्योतिषाचार्य अनुपम जौली, ज्योतिषाचार्य एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी आदि अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंदिर में कलश पूजन के पश्चात भगवा झंडे दिखाकर दो बसों को महाकुंभ के लिए रवाना किया। दरिद्र नारा...
Comments
Post a Comment