Posts

Showing posts from July, 2021

मानसून सत्र में पेश किया जाए पत्रकार सुरक्षा कानून

Image
जार राजस्थान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया ज्ञापन... जयपुर। राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून को राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में पारित करने की मांग पत्रकारों ने उठाई है। यह अधिनियम मानसून सत्र में पेश करने के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया है। जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में कलम के सिपाहियों पर आए दिन जानलेवा हमले हो रहे हैं। जयपुर के मीडियाकर्मी अभिषेक सोनी की ऐसे ही एक जानलेवा हमले में मौत हो गई थी। राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट्स गिरधारी पालीवाल, पत्रिका के ही ग्रामीण संवाददाता हेमपाल गुर्जर, दैनिक भास्कर के संवाददाता दिलीप चौधरी, सहारा चैनल के संवाददाता सुरेन्द्र सोनी, झालावाड की महिला पत्रकार गीता मीना आदि कई पत्रकारों पर शराब, खान, बजरी माफिया जानलेवा हमले कर चुके हैं। वहीं पत्रकारों को डराने धमकाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी झूठे मामले दर्ज करवाने से बाज नहीं आ रहे हैं। टोंक में भ्रष्टाचार की खबरें प्रसार...

किताब पाठकों तक नहीं पहुँचे तो लिखना बेकार - मिश्रा

Image
'पुस्तक विमोचन समारोह’ में हुआ आठ किताबों का विमोचन... जयपुर। देश की अग्रणी साहित्य संस्था कलमकार मंच की ओर से रविवार को यूथ हॉस्टल में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में ताइवान के ख्यात कवि ली मिन-युंग के युवा लेखक देवेश पथ सारिया द्वारा अनुवादित काव्य संग्रह सहित आठ किताबों का विमोचन देश के प्रसिद्ध साहित्यकारों की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक गीतकार निशांत मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कोरोना आपदा के कारण बंद पड़ी साहित्यिक गतिविधियों को सुचारू करने के लिए ऐसे आयोजन की महत्ता को बताते हुए कहा कि किसी भी लेखक का लिखना तब सार्थक होता है, जब उसकी किताब पाठकों के हाथों में पहुँचे। अगर किसी लेखक की किताब पाठक तक नहीं पहुँचे तो लिखना बेकार है। वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार ने की। वरिष्ठ साहित्यकार दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी, ख्यात शायर लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, वरिष्ठ आलोचक राजाराम भादू, वरिष्ठ कवि प्रेमचंद गाँधी, साहित्यकार भरत ओला एवं साहित्...

फाइटर फॉरएवर के रूप में सम्मानित हुए पत्रकार

Image
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक एवं विधायक डॉ. महेश जोशी ने अपने हाथों से किया पत्रकारों का सम्मान जयपुर। साकार महिला विकास समिति की तरफ से रविवार को पिंकसिटी के एक होटल में फाइटर फॉरएवर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक एवं विधायक डॉ. महेश जोशी ने अपने हाथों से सभी पत्रकारों का सम्मान किया।  इस कार्यक्रम की संयोजिका एवं साकार महिला विकास समिति की आयोजक निशा पारीक घनश्याम मुलानी ने बताया कि उन्होंने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को उनके द्वारा हमेशा किए जाने वाले समाजसेवा कार्य के लिए सम्मानित किया है। निशा पारीक ने कहा कि पत्रकारिता का कार्य किसी दिन विशेष के लिए नहीं होता है, बल्कि हर परिस्थिति से जनता को रुबरु करने का सबसे बेहतर माध्यम हैं इसलिए अपने जन्मदिवस पर पत्रकारों का सम्मान करके उनको बहुत ही खुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों से पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और पूरी दुनिया अपने घरों में कैद हुई लेकिन पत्रकारों का ...

डिवाइन सोल फाउंडेशन ने लगाए 101 पौधे

Image
जयपुर। डिवाइन सोल फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण जनचेतना अभियान के प्रथम चरण में टेक्नोलॉजी पार्क, मानसरोवर में 101 फलदार व छायादार पौधे लगाए।  संस्था के मुख्य ट्रस्टी रमेश शर्मा ने बताया कि दिवंगत हुए कोरोना वारियर्स के सम्मान व स्मृति में लगाए इन पौधों के देख रेख भी संस्था करेगी।

नेट-थियेट पर साकार हुयी मंटो की दो कहानियां पीरन की तस्वीर

Image
जयपुर। नेट-थियेट रंगमंच पर सआदत हसन मंटो की रोज लिखी जाने वाली कहानियों में से प्रसिद्ध दो कहानियों पीरन और तस्वीर का समावेश कर इन कहानियों का नाट्य रूपान्तरण व निर्देशन कपिल कुमार ने किया इस प्रयोग को पीरन की तस्वीर के नाम से प्रस्तुत किया गया। नाटक का मंचन कोराना की सर्तकता बरतते हुए किया। नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि मंटो जब अपने गुरबतो के दिन याद करते है तो उन्हें याद आता है कि रोजाना का खर्चा चलाने के लिये लिखी जाने वाली कहानियां रोजमर्रा में घटने वाली घटना ही थी जिनमें से एक कहानी उनके वैवाहिक जीवन से संबधित थी कि एक दिन उनकी जेब से एक युवती की तस्वीर निकल आती है जिसके कारण घर में कोहराम मच जाता है दूसरी कहानी पीरन की है जो एक युवक के लिये मनहुस होती है इसी मनहुसियत की वजह से युवक को पीरन से प्रेम हो जाता है।   इस नाटक में  मंटो पहला-निहाल सिंह, मंटो की पत्नी-दीक्षा प्रजापत, पीरन-सोनाली जैन, मंटो दूसरा-अमित चौधरी, दोस्त ब्रजमोहन-लक्षित माखिजा, पोस्टमेन-तुषार सिंह की भुमिका में शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। मंच संचालन मंच पार्श्व में विशा...