माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द

दोनों बोर्ड परीक्षाओं में 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें दसवीं के करीब 12 लाख और 12वीं के करीब 9 लाख छात्र हैं...

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने कोरोना महामारी को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है । गहलोत कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया और बैठक के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं करवाई जाएं ।

बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि इस महामारी से समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ विद्यार्थी वर्ग भी अत्यधिक प्रभावित हुआ है। चिकित्सा विशेषज्ञ संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय किया गया ।

इसी के साथ बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए दूसरे विकल्पों पर भी चर्चा हुई । आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गहलोत सरकार सहित अन्य राज्यों के सीएम को बोर्ड परीक्षाएं टालने का सुझाव दिया था । तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि गहलोत सरकार जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय ले सकती हैं ।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित