Posts

Showing posts from June, 2021

राजेन्द्र राजू ने मुंशी प्रेमचंद के रसिक संपादक को जींवत किया

Image
राजेन्द्र राजू ने मुंशी प्रेमचंद के रसिक संपादक को जींवत किया ... जयपुर । नेट-थियेट के ऑनलाइन रंगमंच में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुये मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित हास्य-व्यंग्य कहानी का सफल मंचन किया गया। रंगशिल्प संस्था द्वारा प्रस्तुत इस कहानी में वर्तमान मिडिया पर व्यंग्य के माध्यम से वस्तुस्थिति पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया।  नेट-थियेट के अनिल मारवाडी ने बताया कि इस कहानी में राजस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा राजू और मनोज स्वामी द्वारा अभिनय किया गया। राजेन्द्र शर्मा राजू ने लगभग दस साल बाद अपने दमदार अभिनय से नाटक के पात्र रंसिक संपादक को बखुबी पेश कर प्रशंसा पाई। वहीं दूसरी ओर मुनोज स्वामी ने विशेष भुमिका में अपने शानदार अभिनय की छाप छोडी। कार्यक्रम संचालन ईश्वर दत्त माथुर ने किया। संगीत विष्णु कुमार जांगिड, प्रकाश जितेन्द्र शर्मा,, अंकित जांगिड व सेट अर्जुन देव, सौरभ, अजय शर्मा, जिवितेश शर्मा, अंकित शर्मा नोनू  व धृति शर्मा रहे।

बच्चों का इम्यून सिस्टम उन्हें रोगों से प्रतिरक्षा देता है - डॉ. पी.डी. गुप्ता

Image
  जयपुर। वैज्ञानिक, विशेषज्ञ एवं अन्य सूत्र भारत में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर की उम्मीद कर रहे हैं, वे उम्मीद कर रहे है कि इस बार यह लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। क्या हम सभी बुजुर्ग, युवा और बच्चे तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार हैं?  सरकारों ने क्या इसके बचाव एवं इलाज के इंतजामात कर लिए हैं। यदि बच्चों में इसका ज्यादा प्रभाव दिखाई देता है तो बच्चों में इम्यून सिस्टम के बारे में भी हमें जानना जरूरी है। शिशुओं की प्रतिरक्षा प्रणाली वयस्कों की तरह मजबूत नहीं होती है। बच्चों को स्तनपान और उन्हें नियमित लगने वाले टीकाकरण से गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद मिलती है। यह कहना है डॉ. पी.डी. गुप्ता, पूर्व निदेशक ग्रेड साइंटिस्ट, सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद का। हमने इस बारे में डॉ. पी.डी. गुप्ता, पूर्व निदेशक ग्रेड साइंटिस्ट, सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद से जानना चाहा कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर से हमारे देश में किस प्रकार समय से पूर्व में सतर्क रह कर बच्चों को होने वाले खतरों से बचाया जा सकता है ? डॉ. गुप्ता ...

नेट-थियेट पर साकार हुयी मुन्शी प्रेमचंद की ईदगाह

Image
जयपुर। नेट-थियेट पर हो रहे ऑनलाइन रंगमंच में इन दिनों कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुये छोटे नाटकों का मंचन किया जा रहा है जिसमें अभिनेताओं से सोलो अभिनय के माध्यम से दर्शकों व कलाकारों के बीच सेतु का कार्य किया जा रहा है। इसीक्रम में रंगदर्पण संस्था द्वारा छोटे बच्चों के साथ मुंशी प्रेमचंद की मशहूर कहानी ईदगाह पर आधारित नाटक मेरी ईद का मंचन किया गया। नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि बच्चों के साथ एक ऑनलाइन नाट्य कार्यशाला के माध्यम से इस नाटक को वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज स्वामी के निर्देशन में तैयार किया है। नाटक मेरी ईद कहानी में हमीद अपनी दादी से मेले में जाने की जिद करता है दादी जैसे-तैसे मान जाती है और तीन पैसे मेला खर्ची देती है। हमीद अपने दोस्तों के साथ मेले में जाता है। हमीद के दोस्त मेले में खूब खरीदारी करते है तरह-तरह के पकवान खातें है किन्तु हमीद अपनी दादी के लिये चिमटा खरीद लेता है। दोस्त जब हमीद को चिढातें है तो वो सभी पर उसी चिमटे को रौब जमाता है और अंत में भूखा प्यासा घर पहुंचता है। जब दादी को इस बारे में पता चलता है तो वो डांटती है लेकिन जब हमीद कहता है कि दा...

ग्रामीण पत्रकारों के लिए जार करेगा जागरूकता - प्रदेशाध्यक्ष शर्मा

Image
जार उदयपुर की ओर से हुई संभाग स्तरीय वेबिनार...    मावली, कोटड़ा व खेरवाड़ा तहसील इकाई अध्यक्ष घोषित दाधीच जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत    उदयपुर। खबरों की दुनिया में ग्रामीण पत्रकारिता का भी महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन सरकार की पत्रकारिता से जुड़ी योजनाएं ग्रामीण पत्रकारों तक नहीं पहुंच पाती हैं, इसके लिए ग्रामीण पत्रकारों को भी जागरूक होना होगा और जार को भी अपना दायित्व निभाना होगा।  यह बात जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने गुरुवार को उदयपुर जार की ओर से आयोजित संभाग स्तरीय वेबिनार में कही। ‘ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियां’ विषयक इस वेबिनार में प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने उदयपुर जिले में कोरोना से दिवंगत हुए खेरवाड़ा के किरीट गांधी व टोकर के शंकर जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए दोनों साथियों के परिजनों को पत्रकार हित की सरकारी योजना का लाभ दिलाने की आवश्यकता जताई। इसके लिए उदयपुर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिवंगत पत्रकार के परिजनों के पास पहुंच कर उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रक्रिया सम्पन...

आइकॉन संस्थान ने 1100 पौधे लगाने का लिया संकल्प

Image
जयपुर । गलता घाटी में आइकॉन संस्थान की और से  7 दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम का  शुभारंभ किया गया।      संस्थान के अध्यक्ष सोनू सैनी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और ऑक्सीजन की कमी इस कोरोना काल मे देखने को मिली है। आक्सीजन का महत्व और लोगो मे जागरूकता के लिये पूरी गलता घाटी में 7 दिन के अंदर 1100 पौधे लगाये जाएंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 121 पौधे लगाए गए और साथ मे उनको नियमित रूप से सींचने और उनकी देख रेख का संकल्प लिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय शर्मा, करण, मनीष,पवन,योगेश सैनी, शिवम मोदी, सुरेश, शुभम जांगिड़,यशवंत शर्मा,आरुष शर्मा आदि मौजूद रहे। ऐसे किया गया वृक्षारोपण, देखें वीडियो...

नारायण सेवा संस्थान ने आयोजित किया नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर

Image
  जयपुर। जयपुर शहर के दिव्यांगों के लिए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर और जयपुर आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में निवारू झोटवाड़ा में दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा 12 मार्च को जयपुर में दिव्यांग भाई-बहनों के लिए कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आज 12 व्यक्तियों के पैर, 4 व्यक्तियों के कृत्रिम हाथ लगाए गए। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ऐसे दिव्यांग भाई-बहन जो किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण हाथ-पैर कट जाने के कारण अंग-विहीन हो गए हैं, ये दिव्यांग भाई अपने पैरों पर खड़े होकर अपने हाथों से किसी भी तरह का काम कर खुशी महसूस कर रहे हैं। लॉकडाउन के बाद नारायण सेवा संस्थान ने अनाथ, गरीब, वृद्ध और वंचित लोगों को 29798 नि:शुल्क राशन किट, 94502 मास्क वितरण और एनएसएस कोरोना मेडिसिन किट वितरित कर रहा है।

राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 में छूट और बढ़ाई

गृह विभाग ने जारी की गाइडलाइन... 👉 शॉपिंग काम्पलेक्स एवं रेस्टोरेन्टस खोलने की दी अनुमति  👉 शहर में सिटी/मिनी बसों का संचालन प्रातः 5 बजे से सायं 5 बजे तक होगा 👉 जिम एवं योगा सेन्टर सोमवार से शनिवार प्रातः 6 बजे से सायं 4 बजे तक खोले जा सकेंगे जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने त्रि-स्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 की गाइडलाइन में और अधिक छूट दी है। इस संबंध में मंगलवार को गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है।  मंगलवार को जारी इन दिशा-निर्देशों के अनुसार, लॉकडाउन प्रतिबंधों में बुधवार, 16 जून की प्रातः 5 बजे से छूट और बढ़ाई गई है। शनिवार सायं 5 से सोमवार प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। पूर्व में खोले जाने के लिए अनुमत समस्त बाजार/व्यवसायिक प्रतिष्ठान जो कि सोमवार से शुक्रवार तक अनुमत थे, उन बाजारों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सोमवार से शनिवार तक खोले जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा प्रतिदिन सायं 5 बजे से अगले दिन प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा।  त्रि-स्तरीय जनअनुशासन मोडिफाइड लॉकडाउन 2.0 के क्रम में प्रमुख अतिरिक्त दिशा-निर्देश :-...

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट पर लगे भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप

Image
भगवान श्री राम की भूमि खरीद फरोख्त में भी बड़ा घोटाला... 'आप' ने की सीबीआई व ईडी से जांच की मांग दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की है। सिंह ने रविवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी। यह सीधे-सीधे धन शोधन का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये। इस बारे में चंपत राय और अनिल मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ दस्तावेज पेश करते हुए कहा, कोई यह कल्पना भी नहीं कर सकता कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम पर कोई घोटाला और भ्रष्टाचार करने की हिम्मत करेगा। लेकिन, जो कागजात मैं आपके सामने दिखाने जा रहा हूं वे चिल्...

रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित

Image
जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर द्वारा कोरोना कॉल में जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की पहल शुरू की। इसके तहत उन्होंने समाज के हर तबके को सहायता पहुंचा कर राहत प्रदान की । इस पहल की हर तरफ सराहना की गई।  क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप सिंह राजावत ने बताया कि क्लब द्वारा 4000 किलो राशन सामग्री वितरण करने का लक्ष्य रखा गया। इसके तहत लोक कलाकार, पत्रकार, रंगकर्मी और समाज के जरूरतमंद लोगों को 10 किलो आटा, दालें, चीनी, चावल, नमक, साबुन, चाय और तेल का वितरण कर राहत प्रदान की गई । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गोविंद श्रीमाल, रोटेरियन सुधीर गुप्ता, रोटेरियन सुमन सोमानी सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में राजस्थान को बनाएंगे आत्मनिर्भर - मुख्यमंत्री गहलोत

Image
जोधपुर में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े 39 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास जयपुर।   राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर योजनाबद्ध रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के जिस संकट का सामना पूरे देश-प्रदेश ने किया, उसे देखते हुए राज्य के जिला अस्पतालों से लेकर सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने, पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था विकसित करने के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे आने वाले वक्त में यदि तीसरी लहर आती भी है, तो प्रदेश के राजकीय अस्पताल उससे मुकाबले के लिए पहले ही तैयार हो सकेंगे। गहलोत सोमवार को जोधपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे करीब 39 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करीब 33 करोड़ रूपए की लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण एवं 6 करोड़ रूपए की लागत के दो कार्यों का शिल...

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक हुए 33 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित

Image
जयपुर के 128 निजी अस्पताल योजना से जुड़े जयपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत से अब तक 33 हजार से अधिक मरीजों को योजना में निशुल्क इलाज से लाभान्वित किया जा चुका है। कोरोना महामारी के उच्च प्रसार में भी योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब तक 9 हजार से अधिक कोरोना उपचार के क्लेम सबमिट किए जा चुके हैं।  मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी श्रीमती अरुणा राजोरिया ने बताया कि योजना से अब तक राजस्थान के 749 सरकारी और 357 निजी अस्पताल जुड़ चुके है वही जयपुर जिले में योजना से 128 निजी और 51 सरकारी अस्पताल को सम्बद्ध किया जा चुका है और बहुत से अस्पताल जुड़ने की प्रक्रिया में है।  संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी काना राम ने बताया कि जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल, संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, ग्लोबल हार्ट अस्पताल, अपेक्स अस्पताल, जेएनयू अस्पताल, शेखावटी अस्पताल, मैक्सवेल अस्पताल, मेट्रो मास अस्पताल, धन्वंतरि लाइफ केयर जैसे अस्पताल योजना में सम्बद्ध है और लाभर्थियों को निःशुल्क इलाज से लाभान्वित कर रहे है...

बीस घण्टों के दौरान ही कोविड मृतकों के आश्रितों को योजना से जुड़वाने में जुटे श्रम राज्य मंत्री

Image
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना... जयपुर। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कोविड मृतकों के घर-घर जाकर उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना से मौके पर जुड़वाना प्रारम्भ किया। जूली ने रविवार को अलवर जिले में प्रातः कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान कोविड मृतकों के घर-घर जाकर उनके परिजनों की कुशलक्षेम पूछकर उनको सांत्वना दी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेकर 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम मुक्त राजस्थान विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन वेबिनार में कोरोना की द्वितीय लहर में कोविड से मृतक व्यक्तियों के आश्रितों के लिए मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना प्रारम्भ की थी। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली इस बाल कल्याणकारी योजना को धरातल पर लागू करने के लिए रविवार 13 जून को प्रातः 9 बजे से ही जुट गए। कोविड मृतक परिजनों ने अपने दरवाजे पर राजस्थान सरकार में श्रम राज्य मंत्री जूली एवं अलवर जिला कलक्टर सहित प्रशासनिक अमले को देखा तो वे असमंजस की स्थिति में थे किन्तु जब जूली ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर कर राज्य सरक...

नेट-थियेट पर संस्कृत हास्य नाटक भगवदज्जुकम् का सफल मंचन

Image
अर्जुन देव ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी   जयपुर। नेट-थियेट के कार्यक्रमों की श्रंखला की पुनः शुरूआत में संस्कृत के हास्य नाटक भगवदज्जुकम् के एक पात्र शांडिल्य का सोलो मंचन युवा रंगकर्मी अर्जुन देव ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा। नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना गाइड लाइन के अनुसार दर्शको तथा कलाकारों को इस भयावह महौल से उबारने के लिये एक पात्रीय कार्यक्रम की शुरूआत की गई है । जिसमें सबसे पहले मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक का मंचन वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज स्वामी ने किया और आज दीपक भारद्वाज द्वारा निर्देशित महान संस्कृत हास्य नाटक भगवदज्जुकम् संस्कृत भाषा में प्रदर्शन किया गया। जिसमें अभिनेता अर्जुन देव ने अपने अभिनय से संस्कृत भाषायी इस नाटक को जीवंत किया। नाटक में बाल कलाकार जिवितेश शर्मा ने मयूर  के पात्र को निभाया। प्रस्तुत सोलो प्रस्तुति बोधायन के संस्कृत हास्य नाटक भगवज्जुकीयम् के शांडिल्य नामक पात्र पर आधारित है जिसके आरम्भ में शांडिल्य अपनी दुर्दशा का वर्णन करता है और इसी बीच उसके गुरु भगवत वहां आ पहुंचते हैं और द...

रोकना होगा, टोकना होगा तभी रुकेगा बाल श्रम रुकेगा - पूनम अंकुर छाबड़ा

Image
यूथ वर्ल्ड द्वारा बालश्रम निषेध दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल संगोष्ठी का हुआ आयोजन... जयपुर। बाल श्रम निषेध दिवस पर सकारात्मकता को समर्पित सोशल समूह यूथ वर्ल्ड द्वारा वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधान सरंक्षक राज कंवर राठौड़ ने बताया की बाल श्रम कैसे रुके इस विषय पर मंथन किया गया। वहीं संगोष्ठी का आगज यूथ वर्ल्ड परिवार की ओर से नेशनल एडवाइजर अलका हेजल भटिंडा ने सभी का स्वागत कर किया। यूथ वर्ल्ड सोशल मंच की वर्चुअल संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप मे भारत सरकार के बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा ने कहा की हम सब को जागरुक होकर इस विकराल समस्या के प्रति संकल्प लेना होगा,  ना तो हम बाल श्रमिक रखेगे और न ही किसी बाल श्रमिक रखने वाले का सहयोग करेगे। सरकार से ज्यादा आम जन को जागरुक होना होगा तभी इस पर अंकुश लगेगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रही सम्पूर्ण शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा ने कहा की सबसे पहली जिम्मेदारी हम सब की है कि हम बालश्रम को रोकें तथा   किसी भी रुप मे बालश्रम करवाने में भागीदार न बने। पूनम अंकुर छाबड़ा ने...

लॉयन्स क्लब ने जरूरतमंदों को बांटे राशन किट

Image
जयपुर। लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर और अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति की तरफ से शहर के विभिन्न इलाकों में जरुरतमन्द लोगों को सूखे राशन के कुल 101 किट बांटे गए।  क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि लोगों द्वारा पूरे लॉकडाउन में लगतार विभिन्न सेवा कार्य किए गए। इसी कड़ी में शहर के कुछ इलाकों जाकर क्लब एवं समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर राशन किट बांटने का कार्य किया। जिन इलाकों में राशन किट वितरण किया गया, वो सभी ऐसे इलाके हैं, जहाँ से लगातार राशन जरुरत की सूचनाएं क्लब को मिल रही थी। राशन किट वितरण के दौरान क्लब के पदाधिकारी श्याम मोजीका, प्रमोद भारद्वाज, अनंत बढ़ारा  जयप्रकाश, मनीष गुप्ता, निशांत वर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

ऑक्सीजन कोन्सन्त्रटर मशीन दूर करेगी ऑक्सीजन की कमी

Image
जयपुर।  राजस्थान में कोविड-19 की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी के कारण जनमानस को अपनी जान बचाने का संकट उत्पन्न हो गया था।  लोगो को ऑक्सीजन की कमी के कारण इधर उधर भटकना पड़ा था और अब कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अभी से सभी के द्वारा पहले से अपने-अपने स्तर पर स्वास्थ्य के संसाधनों का इंतजाम किया जा रहा है। कुछ दानदाताओ के द्वारा भी पहल की जा रही है। इसी क्रम में  एस एस ग्लोबल एल एल सी फ्यूचर कनेक्टेड SS Global LLC Future Connected और युसटा इंफोटेक Yusata Infotech Pvt. Ltd. के द्वारा हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर को 20 लाख रूपये की लागत के 40 ऑक्सीजन कोन्सन्त्रटर मशीन डोनेशन में दी है। हरे कृष्ण मूवमेंट के द्वारा इन सभी ऑक्सीजन मशीनों को राजस्थान में स्थित अपने सभी मंदिरों में एवं अक्षय पात्र केंद्र और गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया में जरुरत के हिसाब से भेजा जायेगा। इसके लिए Yusata Infotech ने एक सॉफ्टवेयर भी बनाया है जिससे वो आमजन को जरूरत पड़ने पर इन ऑक्सीजन मशीनो को लोगो के उपयोग के लिए भी दिया जा सके और मशीनो का ट्रैक भी रखा जा सके।  इस मौके पर मूलचन्दशर्मा...

ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना हो रही है ना फीस एक्ट लागू कर रहे है निजी स्कूल

Image
स्कूल फीस मुद्दा .... विद्यार्थियों को दी राहत, अब अभिभावकों को भी दे राहत जब पढ़ाई ऑनलाइन तो फीस ऑफलाइन क्यो, जबकि सरकारों की नजर में ऑनलाइन पढ़ाई विकल्प ही नही जयपुर। कोरोना संक्रमण के डर के चलते लगभग एक महीनों से प्रदेश ही नही बल्कि देशभर का अभिभावक चिंतित था, कल तक जो सरकारें सीबीएसई, आईसीएसई और आरबीएसई बोर्ड एक्जाम ऑफलाइन लेने पर अड़ी हुई थी, अब उन्ही सरकारों ने अभिभावकों की मांगों के आगे छात्रहित की दुहाई का दुखड़ा रोते हुए घुटने टेकते हुए, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंता का डर दिखाकर बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा। बोर्ड परीक्षा रद्द होने पर अभिभावकों का कहना है कि " बच्चों की परीक्षा से तो हम समझौता कर सकते है किंतु उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नही कर सकते है, पिछले सवा साल ने देश और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखकर हम बिल्कुल भी संतुष्ट नही थे कि हमारा बच्चा हमसे 1 घन्टें भी दूर रहकर स्वास्थ्य रह पाएगा।" बोर्ड परीक्षा रद्द होने पर अभिभावकों के जहन में एक सबसे बड़ा सवाल भी है, अभिभावकों ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा है कि ...

जार ने चिकित्साकर्मियों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

Image
जयपुर। कोरोना वैश्विक महामारी में दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे चिकित्साकर्मियों को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जयपुर जिला की ओर गुरुवार को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किये।  जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी के सानिध्य में जार जयपुर जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा के आग्रह पर आई इंडिया की संयोजक चारू गुप्ता, भामाशाह रामबाबू पुजारी व रिलायन्स फाउंडेशन के सहयोग से ताला पीएचसी पर लगे कर्मचारियों को व पीएचसी प्रभारी रिजवान अहमद,मेल नर्स रामपाल गुर्जर, मनोज कुलदीप, कम्प्यूटर ऑपरेटर कैलाश चौधरी, नर्स मोना बानो समेत अन्य स्टाफ व वहां मौजूद लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। आई इंडिया और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से जार जयपुर को मास्क दिए हैं। संगठन की तरफ से हॉस्पिटल,डिस्पेंसरियों में तैनात चिकित्सा कर्मियों, पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों के साथ पत्रकारों को भी यह मास्क, सेनेटाइजर वितरित किए जा रहे हैं।    भामाशाह के सहयोग से जरूरतमंद व घूमन्तु जाति के परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द

Image
दोनों बोर्ड परीक्षाओं में 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें दसवीं के करीब 12 लाख और 12वीं के करीब 9 लाख छात्र हैं... जयपुर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने कोरोना महामारी को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है । गहलोत कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया और बैठक के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं करवाई जाएं । बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि इस महामारी से समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ विद्यार्थी वर्ग भी अत्यधिक प्रभावित हुआ है। चिकित्सा विशेषज्ञ संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय किया गया । इसी के साथ बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए दूसरे विकल्पों पर भी चर्चा हुई । आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गहलोत सरकार सहित अन्य राज्य...

महिला सशक्तीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री का अहम फैसला

Image
घरेलू नल कनेक्शन में महिला मुखिया को मिलेगी वरीयता... जयपुर। महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों को जारी किये जाने वाले घरेलू नल कनेक्शन परिवार की महिला मुखिया के नाम जारी करने को वरीयता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में 50 प्रतिशत सदस्य महिलाएं होंगी। शेष सदस्यों में 25 प्रतिशत पंचायत के निर्वाचित सदस्य एवं 25 प्रतिशत गांव के कमजोर वर्ग (एसटी-एससी) के प्रतिनिधि उनकी आबादी के अनुपात में शामिल होंगे। राज्य सरकार के इस फैसले से महिलाओं को अपने गांव में जल जीवन मिशन के प्रबंधन में भागीदारी निभाने का मौका मिलेगा और वे सशक्त बनेंगी। उल्लेखनीय है कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत होती है, वहां महिलाओं एवं किशोरियों को दैनिक उपभोग का पानी लाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन मिलने से ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरियों को इन कठिनाइयों से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नल कनेक्शन परिवार की महिला मुखिय...

कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम

Image
वैक्सीन वेस्टेज 18 से 44 आयु वर्ग में शून्य और 45 से अधिक उम्र में 2 प्रतिशत जयपुर। कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन की संख्या एवं वैक्सीनेशन कम वेस्टेज करने की दृष्टि से राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। अब तक 1 करोड़ 68 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वैक्सीन का 10 प्रतिशत तक वेस्टेज अनुमत है एवं इस समय देश भर में वैक्सीन वेस्टेज का औसत 6 प्रतिशत है। इसके मुकाबले में राजस्थान में वैक्सीन वेस्टेज 18 से 44 वर्ग में शून्य और 45 से अधिक उम्र में 2 प्रतिशत रहा है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान कम वेस्टेज के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश के 8 जिलों में वैक्सीनेशन के दौरान वेस्टेज माइनस में रहा है। इन जिलों में वैक्सीनेशन का समुचित उपयोग कर न केवल एक भी डोज वेस्टेज होने दिया बल्कि एक वाइल में मौजूद अधिकतम 11 डोज लगाई गई। प्रदेश के अन्य जिलों में भी वेस्टेज का प्रतिशत शून्य तक लानेे के प्रयास किए जा रहे हैं।  डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के उदयपुर...

45 वर्ष से अधिक उम्र के शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट करने के विशेष प्रयास जरूरी - जिला कलक्टर

Image
कोविड 19 की दूसरी लहर में संक्रमण में कमी आ रही है इसलिए इस समय वैक्सीनेशन पर अधिक ध्यान दिया जाना जरूरी है... जयपुर। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने निर्देेश दिए हैं कि विशेष प्रयास कर जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ब्लॉक सीएमएचओ ‘‘डोर टू डोर’’ सर्वे के दौरान वैक्सीनेशन से शेष रहे लोगाेंं की सूचना एकत्र करें और सीएचसी-पीएचसी पर शिविर में उन्हें कोविड का टीका लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएचसी पर स्थापित सभी कोविड कन्सल्टेशन एवं केयर सेंटर्स पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर सीएचसी को अस्पताल की तरह फंक्शनल करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर नेहरा ने मंगलवार को जिला कलक्टे्रट सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आरसीएचओ, बीसीएमएचओ एवं अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर यह निर्देश प्रदान किए। नेहरा ने कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर में संक्रमण में कमी आ रही है इसलिए इस समय वैक्सीनेशन पर अधिक ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों क...