राजेन्द्र राजू ने मुंशी प्रेमचंद के रसिक संपादक को जींवत किया
राजेन्द्र राजू ने मुंशी प्रेमचंद के रसिक संपादक को जींवत किया ... जयपुर । नेट-थियेट के ऑनलाइन रंगमंच में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुये मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित हास्य-व्यंग्य कहानी का सफल मंचन किया गया। रंगशिल्प संस्था द्वारा प्रस्तुत इस कहानी में वर्तमान मिडिया पर व्यंग्य के माध्यम से वस्तुस्थिति पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया। नेट-थियेट के अनिल मारवाडी ने बताया कि इस कहानी में राजस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा राजू और मनोज स्वामी द्वारा अभिनय किया गया। राजेन्द्र शर्मा राजू ने लगभग दस साल बाद अपने दमदार अभिनय से नाटक के पात्र रंसिक संपादक को बखुबी पेश कर प्रशंसा पाई। वहीं दूसरी ओर मुनोज स्वामी ने विशेष भुमिका में अपने शानदार अभिनय की छाप छोडी। कार्यक्रम संचालन ईश्वर दत्त माथुर ने किया। संगीत विष्णु कुमार जांगिड, प्रकाश जितेन्द्र शर्मा,, अंकित जांगिड व सेट अर्जुन देव, सौरभ, अजय शर्मा, जिवितेश शर्मा, अंकित शर्मा नोनू व धृति शर्मा रहे।