Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

प्रदेश के 12 जिलों में हो सकेगा 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का नि:शुल्क कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ...

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि  कोविड संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित प्रदेश के 12 जिलों (जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, कोटा, पाली, धौलपुर, सीकर, भीलवाडा, बीकानेर) में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का नि:शुल्क कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया के 1 मई से प्रारंभ हुए इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में कोरोना वैक्सीन की अधिक डोज मिलने के साथ अन्य जिलों को भी जोड़ा जाएगा।

अलग से वैक्सीनेशन साइट

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक लाभार्थियों के लिए जो वैक्सीनेशन साइट है वहां 18 से 44 आयुवर्ग के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन नहीं होगा। इन लाभार्थियों के लिए अलग से वैक्सीनेशन साइट बनाई गई है। उन्होंने कहा की फिलहाल नई वैक्सीनेशन साइट केवल चयनित जिलों के जिला मुख्यालय पर ही संचालित है। उन्होंने बताया की जिन लाभार्थियों ने कोविन एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें ही इन साइट पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचना है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी का वैक्सीनेशन नहीं होगा।

2397 लाभार्थियों का टीकाकरण

डॉ. शर्मा ने कहा की 1 मई को 18 से 44 आयुवर्ग के कुल 2397 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया की इस दिन के लिए कुल 6000 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन केवल 2397 ही वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचे। उन्होंने अपील करते हुए कहा की जो लाभार्थी रजिस्ट्रेशन करा रहे है वे निर्धारित दिन वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।

नि:शुल्क है वैक्सीनेशन

चिकित्सा मंत्री ने कहा की ऎसे हेल्थ केयर वर्कर, फ्रन्टलाईन वर्कर या 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थी जिन्होंने अपनी प्रथम डोज 30 अप्रैल या इससे पहले किसी भी निजी क्षेत्र के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर लगवाई है वे अपनी दूसरी डोज नि:शुल्क किसी भी सरकारी वैक्सीनेशन साइट पर लगवा सकते है। उन्होंने कहा की ऎसे व्यक्ति अपनी दूसरी डोज किसी भी निजी क्षेत्र के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर भी लगवा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"