कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं रुपिना सिंह
समाजसेवा के लिए कई बार हो चुकी हैं सम्मानित...
जयपुर। कोरोनाकाल में लाखों ऐसे परिवार हैं, जो दो वक्त का भोजन जुटाने में भी असक्षम हैं इसलिए महामारी की ऐसी विकट परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति के आसपास कोई जरूरतमंद नजर आए तो उसकी मदद जरूर करें, क्योंकि जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। यह कहना है नारी शक्ति फाउन्डेशन की फाउंडर समाजसेविका रुपिना सिंह शेखवात का, जो कि गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी लॉक डाउन लागू होने के बाद से ही अपनी महिला टीम के साथ समय-समय पर भोजन और मास्क तैयार करवाकर शहर की विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों को निशुल्क बांटकर समाजसेवा कर रही हैं। साथ ही वह बस्तियों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दे रही हैं। समाजसेविका रुपिना का कहना है कि जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक लोग स्वयं के प्रति भी सचेत नहीं होंगे इसलिए लोगों का अवेयर होना बहुत जरूरी है। समाजसेवी रुपिना सिंह ने लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने के साथ ही उनको जागरूक करने का बीड़ा भी उठाया है। इस सेवा कार्य के लिए वह अपनी टीम के सदस्यों को भी बताती रहती हैं। साथ ही वह सभी लोगों को आपसी दूरी बनाए रखने एवं मास्क लगाया रखने का सही संदेश देती रहती हैं।
समाज सेविका रुपिना ने बताया कि कोरोनकाल में उनके द्वारा किए जा रहे समाजसेवा कार्यों के लिए उनको विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की तरफ से कोरोना योद्धा सम्मान का प्रशस्ति पत्र दिया जा चुका है। साथ ही विभिन्न मंचों पर कई बार सम्मानित कर अवार्ड भी दिए जा चुके हैं।
Comments
Post a Comment