एलोपैथी के साथ आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों का भी लिया जा रहा सहयोग

लगभग एक माह में 32 लाख से ज्यादा लोगों ने पिया औषधीय युक्त काढ़ा

जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एलोपैथी  के साथ आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक जैसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति का भी भरपूर सहयोग लिया जा रहा है।

आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 18 अप्रैल से 28 मई तक 32 लाख से ज्यादा लोगों को आयुर्वेद विभाग द्वारा औषधि युक्त काढ़ा वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि करीब 9 लाख 86 हजार से ज्यादा व्यक्ति रोग प्रतिरोधक औषधियों से लाभान्वित किए गए। विभाग द्वारा करीब 47 हजार लोगों को हेल्पलाइन सेवाओं के जरिए परामर्श दिया गया।

आयुर्वेद मंत्री ने बताया कि इस दौरान जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अंतर्गत 1718 चिकित्सकों, नर्सेज और अन्य कार्मिकों द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग से 1603, होम्योपैथी से 82, यूनानी में 33 कार्मिक कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती