बेजुबान जानवरों की मदद के लिए आगे आया जार

जयपुर। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते राजस्थान में लॉकडाउन के चलते  बेजुबान जानवरों के सामने खाने पीने की समस्या खड़ी होने लगी है। 

संकट की इस घड़ी में बेजुबान जानवरों की मदद  के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी के सानिध्य मैं जार जयपुर ग्रामीण ने एक मुहिम चलाई है, जिसमें बेजुबान जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है। जार  जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा, भामाशाह कमल सिंह शेखावत व पुरुषोत्तम शर्मा खाने पीने के लिए तरस रहे जानवरों की मदद के लिए आगे आये है। सोमवार को जमवारामगढ़ बांध के पास बंदरों व गायों को टमाटर व ककड़ी खिलाई गई। मंगलवार को भी फल व सब्जी खिलाई जाएगी। जार ने घुमन्तु परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। 

पत्रकारों, पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को हजारों मास्क का वितरण हो चुका है। पेड़ों पर परिंडे बांधे जा रहे हैं। यह सहयोग भामाशाह सतीश डालमिया, रामबाबू पुजारी, कमल सिंह, पुरषोत्तम शर्मा आदि के माध्यम से किया जा रहा है। जार की इस मुहिम से कई भामाशाह जुड़ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती