मुख्य सचिव को सीआईआई ने भेंट किए 43 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर
जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य को बुधवार को यहां शासन सचिवालय में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने 43 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर भेंट किए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आर्य ने सीआईआई के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के इस विकट समय में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है, जो अन्य भामाशाह को भी जरूरतमंद की मदद के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर कोविड केयर सेंटर्स पर भिजवाने के निर्देश दिए।
सीआईआई राजस्थान चेप्टर के चेयरमैन संजय साबू एवं निदेशक नितिन गुप्ता ने मुख्य सचिव को ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर सौंपते हुए कहा कि उनकी संस्था जल्द ही 50 कॉन्संट्रेटर सरकार को और उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया और चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण जोशी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment