सात नए चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रोफेसरों, चिकित्सकों के 105 पदाें पर जल्द होगी भर्ती
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी...
जयपुर। प्रदेश में राजमेस सोसायटी के अधीन संचालित 7 नए चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रोफेसरों और चिकित्सकों के 105 पदाें पर जल्द ही भर्ती होगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन महाविद्यालयों में नवीन पदों का सृजन करने और इन पदों पर जल्द-से-जल्द भर्ती करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
गहलोत द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, इन चिकित्सा महाविद्यालयों में एनेस्थिसिया और डेन्टिस्ट्री विषयों में एक-एक प्रोफेसर, चर्म रोग, मनोचिकित्सा, ईएनटी और नेत्र रोग विषयों मेें एक-एक एसोसिएट प्रोफेसर तथा बाल रोग और हड्डी रोग विषयों में एक-एक असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद सृजित होंगे। साथ ही, सभी महाविद्यालयों में एनेस्थिसिया, बाल रोग और हड्डी रोग के लिए एक-एक सीनियर रेजिडेन्ट डॉक्टर तथा बाल रोग और हड्डी रोग के लिए दो-दो जूनियर रेजिडेन्ट डॉक्टर के पद भी सृजित किए जाएंगे।
उपरोक्त सभी नव-सृजित 105 पदों पर राजमेस सोसायटी के सेवा नियमों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया जल्द-से-जल्द पूरी की जाएगी, ताकि नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व सभी पदों पर प्रोफेसर और चिकित्सक उपलब्ध हो सकें।
Comments
Post a Comment