असम में भाजपा प्रत्याशी की कार में ईवीएम, पीठासीन अधिकारी और तीन अन्य अफसर निलंबित
असम विधानसभा चुनाव - 2021
नई दिल्ली। असम के करीमगंज जिले में भीड़ ने भाजपा उम्मीदवार की कार में एक चुनाव अधिकारी को ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक ले जाते देखा। यह कार पास के विधानसभा क्षेत्र रताबरी (एससी) के भाजपा प्रत्याशी की पत्नी की थी।
चुनाव में धांधली की आशंका से नाराज भीड़ बेकाबू हो गई और क्षेत्र में हिंसा भड़क गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस बीच, चुनाव आयोग ने भी लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारी और चुनाव आयोग के तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, आयोग ने संबंधित सीट पर फिर से मतदान कराने की घोषणा कर दी है।
चुनाव आयोग ने एक बयान जारी करके कहा कि पीठासीन अधिकारी और तीन अन्य निर्वाचन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा कार में मिली ईवीएम एकदम दुरुस्त है और उससे कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
रताबरी विधानसभा क्षेत्र के इंद्रानगर, एमवी स्कूल ऑफ एलएसी में स्थित पोलिंग बूथ नंबर 149 में फिर से चुनाव कराने की घोषणा की है। आयोग का कहना है कि ईवीएम मशीन से कोई छेड़खानी नहीं हुई है बल्कि अतिरिक्त एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है
Comments
Post a Comment