भाजपा का स्थापना दिवस आज, दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
स्थापना दिवस पर अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा,'सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। अपने खून पसीने से सींचकर भाजपा को विशाल वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन करता हूं। राष्ट्रवादी विचारधारा, अंत्योदय के सिद्धांत व मोदी जी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा निरंतर प्रयासरत है।
वहीं भाजपा की नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस खास पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'राष्ट्रसेवा के संकल्प को समर्पित भारतीय जनता पार्टी रूपी छोटे से पौधे को अपने अमूल्य त्याग एवं कठोर परिश्रम से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल जैसा वटवृक्ष बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा संस्थापक सदस्यों को कोटि-कोटि प्रणाम।
Comments
Post a Comment