हनुमान जयंती पर निर्भया के साथ हनुमान जी ने की नाका बंदी
जयपुर। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर निर्भया स्क्वायड ने अनोखे तरीके से कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागरूक किया। निर्भया ने हनुमान जी के रूप में नाकाबंदी करते हुए यह संदेश दिया कि मैं हनुमान कोरोना से बचाव की संजीवनी लेकर आया हूं और यह संजीवनी बूटी मास्क एवं वैक्सीन है इसे तुरंत अपनाने वाला कोरोना से जंग जीत जाएगा। हनुमान जी ने सभी को अपनी आंतरिक शक्ति को जगाने के लिए बताया कि अपने आत्म विश्वास को जगाइए अनुशासन में रहिए और बेवजह घर के बाहर ना निकलिए।
आप हमारा साथ दोगे तो हम रावण रूपी कोरोना को भी हरा देंगे। नाकाबंदी पॉइंट पर हनुमान जी ने समझाया व इसके साथ ही संजीवनी बूटी के रूप में मास्क भी वितरित किए जनता ने जन जागरूकता के अभिनव प्रयास के लिए निर्भया स्क्वायड की प्रशंसा की है।
Comments
Post a Comment