औद्योगिक इकाइयों को श्रमिकों के पहचान पत्र जारी कर अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण को जिला प्रशासन की मेल आईडी पर भेजना होगा
जिला प्रशासन ने जारी की मेल आईडी...
admcslaworder@gmail.com
जयपुर। जिला प्रशासन द्वारा ईमेल आईडी जारी कर सभी औद्योगिक इकाइयों को कहा है कि संबंधित इकाई द्वारा अपने श्रमिकों को अधिकृत व्यक्ति द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाए जिससे उन्हें आवागमन में सुविधा हो इसके लिए संबंधित व्यक्ति जिला प्रशासन की मेल आईडी पर अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण भेज सकते हैं उन्हें इस कोरोना काल मैं कलेक्ट्रेट आने की आवश्यकता नहीं हैं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए दिनांक 18 अप्रैल को जारी गाइडलाइन के बिंदु संख्या 26 के तहत जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान समस्त उद्योग एवं निर्माण से संबंधित इकाइयों में कार्य करने की अनुमति होगी जिससे कि श्रमिक वर्ग के पलायन को रोका जा सके। संबंधित इकाई द्वारा अपने श्रमिकों को अधिकृत व्यक्ति द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाए जिससे उन्हें आवागमन में सुविधा हो इसके लिए संस्थान को अधिक अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शंकर लाल सैनी (दक्षिण) ने बताया कि यह आवश्यक है कि संबंधित इकाई द्वारा अपनी श्रमिकों को अधिकृत व्यक्ति द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाए इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मेल आईडी जारी की गई है admcslaworder@gmail.com मेल आईडी पर संबंधित व्यक्ति अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण मेल कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment