राहुल गांधी ने बंगाल में अपनी सभी रैलियां रद्द की

नई दिल्ली। कोरोना के भीषण कहर और चुनावी रैलियों को लगातार बंद किए जाने की मांग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी है। साथ ही बाकी नेताओं को भी बड़ी सार्वजनिक रैलियों के परिणामों पर विचार करने की सलाह दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।"


एक ओर जहां कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं बंगाल में अभी 3 चरण के चुनाव होने अभी बाकी हैं और तीनों चरण के चुनाव को एक चरण में कराने की भी मांग की जा रही है।

ध्यान रहे कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1.47 करोड़ के पार पहुंच गई है।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा