"कोरोना जैसी बीमारी का भी हो जाएगा काम तमाम, जन अनुशासन से हम पा ही लेंगे एक नया मुकाम"

जन अनुशासन पखवाड़ा गाइड लाइन की कराई जाएगी कठोरता से पालना...

दुर्गा अष्टमी के दिन निर्भया ने धरा दुर्गा का रूप...

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि दुर्गा अष्टमी के दिन निर्भया स्क्वायड ने ली कोरोना को हराने की शपथ...

लिया संकल्प जनता की सेवा का...

आज से हर थाने क्षेत्र में जिम्मेदारी निभाएगी निर्भया...

कानून व्यवस्था संभालने के साथ ही लोगों को जागरुक भी करेगी।

आज से पुलिस और भी ज्यादा  सखत  रुप  अपनाएगी। बहाने बाजो के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्यवाही।

बेवजह घर से बाहर घूमने वालों के विरुद्ध की जाएगी कानूनी कार्यवाही।

नाका बंदी पॉइंट पर होगी पूछताछ।

बिना मास्क वाले एवं सामाजिक दूरी नहीं रखने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसी दौरान निर्भया वितरित  करेगी मास्क भी।

निर्भया मित्रों के द्वारा भी चलाया जाएगा जन जागरुकता अभियान... 

गर्भवती महिला एवं एकल बुजुर्गों के लिए  तुरंत पहुंचाइ जाएगी सहायता...

कोरोना से बचाव के लिए फ्रंट लाइन में काम करेगी निर्भया एवं जयपुर पुलिस...

जनता के सहयोग से इस बार फिर से हम होंगे कामयाब कोरोना को हराने में "बस आप अपना हौसला मत छोड़िएगा"।

अपना और अपनों का खयाल रखिएगा...

हर घर पहुंचेगी वर्दी हमारी ....

बस आप घर से बाहर मत निकलिएगा...."

निर्भय रहिए क्योंकि निर्भया आपके साथ है...




Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती