Featured Post

अनूठी है आदिवासी शिल्प और संस्कृति : महापौर

Image
जयपुर। सी स्कीम स्थित के के स्क्वायर मॉल में "आदि बाज़ार" का विधिवत उद्घाटन जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने किया। आदि बाजार में 15 अक्टूबर तक आदिवासी शिल्प, संस्कृति और वाणिज्य की भावनाओं का उत्सव होगा। महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ट्राइफेड जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम है। ट्राइफेड का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के कारीगरों में आजीविका पैदा करने, उनकी आय बढ़ाने तथा उनके उत्पादों का विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय कारीगरों का सामाजिक-आर्थिक विकास करना है। आरएसवीपी के रीजनल मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि ट्राइफेड की विपणन पहल के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय  जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयासों के तहत एक विशाल जनजातीय उत्सव "आदि बाजार” का आयोजन आठ दिनों की अवधि के लिए कर रहा है।  यह "आदि बाज़ार" मेला 30 जनजातीय स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, पेंटिंग, कपड़े, आभूषण और वन धन विकास केंद्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑर्गैनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरों को मूल्यवान स्थान प्रदान करता है। इसम

मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें - डोटासरा

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को सीकर जिले केलक्ष्णमगढ़ पंचायत समिति के सभागार में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 में 32338.55 लाख रुपये की राशि का सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

 बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में पानी की समस्या के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए अभी से पुख्ता इंतजाम किये जाएं उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की लाभकारी योजना है, इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि बजट में काछवा स्कूल में खेल मैदान निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 40 विद्यालय इस वर्ष क्रमोन्नत किए गए है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में विद्यालयों की दशा दिशा सुधारने के लिए कक्षा-कक्षों का निर्माण, खेल मैदान निर्माण, आईसीटी लैब, चारदीवारी निर्माण, फर्नीचर सहित अन्य संसाधनों के लिए  विद्यालयों के लिए स्वीकृत करवाई जायेगी। डोटासरा ने बताया कि डागरा में 300 मीटर सी.सी सड़क बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि रोरू बड़ी विद्यालय में कृषि संकाय सत्र 2021-22 से खोल दिया जाएगा।  

शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये कक्षा -कक्षों के लिए स्वीकृत हुए है। 30 करोड़ रूपये का प्रस्ताव नाबार्ड को भिजवाया गया है। विभाग में 96 लाख रुपये चार दीवारी, कक्षा-कक्षों के लिए स्वीकृत किए गये है।

बैठक में सदस्य भागीरथ गोदारा ने जाजोद में नाली बनाने, सी.सी सड़क बनवाने, गंदे पानी की निकासी कराने की मांग की। ढोलास में पानी भराव की समस्या का निराकरण करवाने, टीबा की ढ़ाणी में पानी भरने से सड़क क्षतिग्रस्त होने के बारे में बताया। ढोलास से शिवराना का बास में एएनएम का पद स्थापन कराने, ढोलास में उप स्वास्थ्य खोलने, बाटड़नाऊ में पीएचसी का निर्माण कार्य शुरू करवाने, मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना में पंजीकरण करने के लिए शिविर आयोजित करवाने, नरोदड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य खोलने की मांग रखी।  बैठक में स्थानीय  जनप्रतिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 


Comments

Popular posts from this blog

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती विद्यार्थियों से करेंगे संवाद