एमबीबीएस फस्र्ट और सेकंड बैच की ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं - चिकित्सा शिक्षा आयुक्त


जयपुर। कोविड स्थिति और जन अनुशासन पखवाड़े को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमबीबीएस की कक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन ही चलाने का निर्णय लिया है। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि एमबीबीएस के फस्र्ट और सेकंड बैच की सभी सैद्धांतिक और प्रायोगिक कक्षाएं अब ऑनलाइन ही पढ़ाई  जाएंगी। राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी हुए आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक ये सभी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी।


चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सबसे बड़ा अस्त्र है। राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में इसकी पालना और छात्र-छात्राओं को संक्रमण से बचाने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के उपाय को अपनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती