Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलने पर निर्भया स्क्वायड की पुलिस महानिदेशक ने की सराहना

Smart policing के लिए FICCI AWARD 2020 

राजस्थान पुलिस की  निर्भया स्क्वायड को मिले राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार...

जयपुर। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने बताया कि  दिल्ली में फिक्की के द्वारा smart policing एवं नवाचार के लिए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड वूमेन सेफ्टी कैटेगरी में राजस्थान पुलिस की  निर्भया स्क्वायड ने जीता था। आज फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दिल्ली) से प्राप्त अवार्ड को नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने एम एल लाठर पुलिस महानिदेशक को सुपुर्द किया। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश के नेतृत्व में कार्य कर रही निर्भया स्क्वायड की एम एल लाठर पुलिस महानिदेशक ने उन्मुक्त  कंठ से सराहना की।


फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दिल्ली) के द्वारा 2016 से स्मार्ट पुलिसिंग व नवाचार एवं बेहतरीन पुलिसिंग के लिए यह अवार्ड दिए जाते हैं जिसमें हर वर्ष हर राज्य से नॉमिनेशन भरे जाते हैं। इस वर्ष 2020 मैं भी उक्त prestigious award हेतु सभी राज्यों ने अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी। 

स्मार्ट पुलिसिंग एवं नवाचार की इस प्रतियोगिता में पूरे भारत देश के सभी राज्यों ने भाग लिया था जिसमें महिला सुरक्षा कैटेगरी में राजस्थान पुलिस की निर्भया स्क्वाड ने बाजी मारी। सभी राज्यों ने निर्भया स्क्वायड के उत्कृष्ट कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं राजस्थान पुलिस के इस नवाचार की सराहना की। 

राजस्थान पुलिस की तरफ से यह अवार्ड अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने प्राप्त किया था जिसे आज उन्होंने पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर को सुपुर्द किया गया जिसे  महानिदेशक कार्यालय की award gallery में लगाया गया। पुलिस महानिदेशक ने नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना सहित सभी महिला कर्मियों को शुभकामनाएं दी उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य के लिए बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"