प्रधानमंत्री मोदी की चाची का कोरोना से निधन
अहमदाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदा बेन मोदी का मंगलवार को निधन हो गया। 80 साल की नर्मदा बेन कोरोना से संक्रमित थी। उनका इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में चल रहा था। जहां वे पिछले 10 दिन से एडमिट थी।
सूत्रों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी डेथ हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने बताया किकोरोना संक्रमण की वजह से 10 दिन पहले सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। संक्रमण के कारण उनकी स्थिति लगातार बिगड़ रही थी। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पति जगजीवन दास की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। वह पीएम मोदी के पिता दामोदरदास मोदी के छोटे भाई थे। नर्मदा बेन का परिवार अहमदाबाद के न्यू रानीप में रहता है।*गुजरात में पिछले 24 घंटे में 14352 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 7,803 लोग स्वस्थ भी हो गए।
Comments
Post a Comment