घर-घर जाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश
क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा शुक्रवार को डोर टू डोर सर्वे में कुल 7834 मकानों के 23074 सदस्यों को जागरूक किया गया...
जयपुर। जयपुर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर सम्पर्क कर जन सामान्य को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई, जागरूकता पोस्टर्स एवं स्टिकर चस्पा किए गए एवं सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा कोविड.19 की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने एवं पात्र लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए जयपुर नगर निगम क्षेत्र में 464 एंटी कोविड टीमों के माध्यम से यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
शुक्रवार को जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस अंतर्गत राम मंदिर, हाथी बाबू का बाग, बस्ती शामियाना, विद्याधर नगर से 8 प्रिंस अपार्टमेंट, बनीपार्क साहिबा लाइन, बनी पार्क पानीपेच वाटर वक्र्स, सिंधी कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, सिंधी कैंप बस स्टैंड, भट्टा बस्ती, शिवाजी नगर, राजीव नगर, शहीद इंदिरा ज्योति नगर, मदीना मस्जिद, शांति नगर, सिविल पार्क, हरिजन बस्ती आदि स्थानों पर डोर टू डोर सर्वे एवं स्टिकर-पोस्टर वितरण द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण का महत्व समझाया गया। साथ ही साथ लोगों को साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर के उपयोग के लिए समझाइश की गई।
सांगानेर परिक्षेत्र के अंतर्गत नोडल द्वारा गठित शिक्षकों की टीमें द्वारा वार्ड नंबर 88, 91, 92, 93, 96 103, 83, 84, 102 के अंतर्गत प्रताप नगर सै.18, सै.19 बैरवा कॉलोनी, स.ै7, सै.3ए श्योपुर भेरूजी सर्किल, प्रताप नगर, हाज्यावाला, कल्याणपुरा कच्ची बस्ती, खुला बंदी गृह, ढाणी कुमावतान, जीडीए कॉलोनी, गोविंदपुरा कोलोनी, बाढ़ की ढ़ाणी, कोशलू की ढाणी के क्षेत्रों में घरों पर स्टिकर व पोस्टर चिपकाए व लोगों को कोरोना से सुरक्षा हेतु व पात्र व्यक्ति्यों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। भांकरोटा नोडल में इन गतिविधियों के दौरान सूरजभान, बाबूलाल सिंघवी, अशोक वर्मा, शंकरलाल शर्मा, सरला यादव जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ब्लॉक झोटवाड़ा शहर के नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के आमेर, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन के विभिन्न विद्यालयों में जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। क्लस्टर विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड़ में संस्था प्रधान रचना दुदवाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सरोज एवं ब्लॉक सर्वे प्रभारी भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे। क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों की टीमों द्वारा सीकर रोड, आमेर पुलिस थाने के पास की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर कोरोना बचाव के उपाय एवं टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए गमिंग पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाए गए एवं नॉन गमिंग पोस्टर आसपास के घरों में वितरित किए गए। जयपुर पूर्व परिक्षेत्र के अंतर्गत सर्वानंद पार्क सिंधी कॉलोनी, राजा पार्क, मोती डूंगरी एवं सभी विद्यालय परिक्षेत्र में क्लस्टर प्रभारियों एवं एसीटी टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वे एवं स्टिकर पोस्टर लगाकर लोगों को कोरोना एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया।
Comments
Post a Comment