क्वालिटी एजुकेशन को लेकर सरकार गंभीर - डोटासरा
सीकर जिले के 15 क्रमोन्नत हुए सरकारी विद्यालयों को किये लैपटॉप वितरित...
डोटासरा ने बताया कि वर्तमान में सारा काम ऑनलाइन हो रहा है, उसी क्रम में 40 विद्यालय ऎसे हैं जो क्रमोन्नत हुए हैं और जहां आईसीटी लैब नहीं है तो ऎसे में वहां उनका सारा काम ऑनलाइन हो सके और विभाग से ऑनलाइन संबंध हो सके इसके लिए इन संस्थाओं को एक-एक लैपटॉप आईपी ग्लोबल सीकेडी संस्था द्वारा दिया गया है। श्री डोटासरा ने कहा कि इसमें 20 लैपटॉप अभी और दिए जाएंगे और इसके साथ ही अध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी करवाया जायेगा । उन्होंने कहा कि इन सभी नवाचारों के कारण राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में नामांकनों की संख्या बढी है और सम्पूर्ण देश में क्वालिटी एजुकेशन में राजस्थान आज दूसरे स्थान पर है एवं अन्य मापदंडो जैसे सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नो बैग डे आदि के आधार पर हम आज हर राज्य में यह चर्चा का विषय हैं।
इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना आने की वजह से बच्चों को घरों में रहना पड़ा हैं लेकिन विभाग द्वारा उन्हें आओ घर से सीखें, स्माइल प्रोजेक्ट आदि के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाई गई जिनके आधार पर हम आज कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षाएं करवाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और बच्चों का 1 साल खराब होने से बचाया है। वर्तमान में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है इसलिए शहरी क्षेत्रों में कक्षा 9 तक की कक्षाएं बंद की गई है। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता करके यह चर्चा की गई है कि शहरी क्षेत्र जहां कोरोना केस ज्यादा हो वहां स्कूल खोलने एवं बंद करने का निर्णय जिला कलेक्टर द्वारा ही किया जाए।
इस दौरान एडीपीसी रिछपाल मील, एपीसी विक्रम सिंह, पीओ बबलेश धींवा, विद्यालयों के संस्थान प्रधान उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment