कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों में चिंताजनक हालात
लॉकडाउन और पाबंदियों का दायरा बढ़ा...
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद रखने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में चार अप्रैल तक छुट्टी कर दी गई है। यही नहीं राज्य सरकार ने डॉक्टरों के तबादलों पर भी रोक लगा दी है।
पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने उठाए कदम
पंजाब सरकार ने प्रदेश सरकार ने पहले से जारी पाबंदियां 10 अप्रैल तक बढ़ा दी हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यदि एक सप्ताह में हालात नहीं सुधरे तो और कड़ी पाबंदियां लागू की जाएंगी। छत्तीसगढ़ में 20 जिलों में रात नौ बजे से सुबह छह तक कर्फ्यू लागू रखने का फैसला किया गया है। इनमें रायपुर, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर और सुकमा शामिल हैं।
गुजरात के चार महानगरों में 15 अप्रैल तक रात का कर्फ्यू
गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात का कफ्र्यू 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के मुताबिक कर्फ्यू का समय रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक का होगा। राज्य में अभी 12 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।
53,480 नए मामले मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश भर में 53,480 नए मामले मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 27,918, छत्तीसगढ़ में 3,108 और कर्नाटक में 2,975 मामले शामिल हैं। इस दौरान 354 लोगों की मौत हुई है और 41,280 मरीज ठीक हुए हैं।
Comments
Post a Comment