कोरोना टीकाकरण में उदयपुर ने दिखाई विशेष सजगता, आगे आकर लगा रहे टीकाकरण शिविर

उदयपुर। कोरोना से लडने एवं बचाव के लिए उदयपुर का हर वर्ग व समाज सक्रियता के साथ प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग दे रहा है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के विनम्र आग्रह एवं टीम उदयपुर के प्रयासों से उदयपुर के सभी सामाजिक व व्यापारिक संगठन पूर्ण उत्साह के साथ टीकाकरण को सफल बनाने में जुट गये है। कई समाज तो अपने स्तर पर टीकाकरण के लिए शिविर आयोजित कर रहे है।

राज्य सरकार द्वारा आज से प्रारंभ हुए 45 वर्ष एवं अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण में सिंधी समाज ने उदयपुर शहर में आठ स्थानों यथा झुलेलाल भवन शक्तिनगर, शिव मंदिर प्रतापनगर, झुलेलाल भवन से.4, सिंधु महल जवाहर नगर, संत कंवरराम भवन से.14, झुलेलाल मंदिर कैलाश कॉलोनी अमल का कांटा, सुखधाम से.3, रामसिंह जी की बाडी से.11 आदि पर आयोजित किया। सिंधी समाज द्वारा आज कुल 1551 लोगो का टीकाकरण करवाया। सकल जैन समाज ने अपने समाज के आदिनाथ भवन से. 11 में कुल 375 लोगो का टीकाकरण करवाया। माहेश्वरी समाज ने माहेश्वरी सेवा सदन तीज का चौक में 211 लोगो का टीकाकरण करवाया। जिला कलक्टर ने सिंधी समाज एवं सकल जैन समाज द्वारा आयोजित टीकाकरण सत्रों पर दौरा कर टीकाकरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आगामी दिवस में जैन समाज, बोहरा समाज, मेनारिया समाज, विप्र फाउण्डेशन भट्ट मेवाडा समाज, गुजराती समाज, मेवाड राजपुत सेवा संस्थान, चित्रगुप्त सभा उदयपुर, होटल एसोसिएशन, गुरूद्वारा कमेटी सेक्टर 11, अग्रवाल समाज, डॉ अनुष्का मेमोरियल एज्युकेशन सोसायटी, जैन सोश्यिल ग्रुप, कलडवास चौंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज एवं अन्य संबधित समाजों से जुडे संगठनों द्वारा वेक्सीनेशन कराया जाना प्रस्तावित है।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती