आठवी बोर्ड परीक्षा का समय बदला, परीक्षा अब सुबह 8.30 से 11 बजे की शिफ्ट में, 10वीं व 12वी बोर्ड के विद्यार्थी दोपहर की शिफ्ट में देंगे परीक्षा
जयपुर। राजस्थान में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को राहत देते हुए गोविंद सिंह डोटासरा नहीं आठवीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर में ना कराने के निर्देश जारी किए।
शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद राज्य में 8वीं बोर्ड की परीक्षा मई महीने में सुबह 8:30 से 11 बजे की शिफ्ट में होगी।शिक्षा विभाग में पहले दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित करने का टाइम टेबल जारी किया था।मई महीने में राज्य के कई शहरों का पारा 45 डिग्री को पार कर जाता है।ऐसे में तपती धूप और उमस बच्चों की परीक्षा करवाने के आदेश का आम जनता ने विरोध किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षा समय में बदलाव किया है शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा इस संबंध में सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए जानकारी दी है।
गौरतलब है कि 6 मई से अजमेर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। बोर्ड ने पहले ही इन परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया था। जिसका समय प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक का था। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने आठवीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 बजे तक करवाने के आदेश जारी किए थे।
शिक्षा मंत्री ने परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए हैं। अब दोपहर की पारी में दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी अपने बोर्ड परीक्षाएं देंगे। जबकि सुबह की पारी में आठवीं बोर्ड के बालक बालिकाएं बोर्ड परीक्षा देंगे।
करीब 12.5 छात्र होंगे शामिल...
राज्य भर में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार करीब 12.5 लाख बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा राज्य में एक साथ आयोजित होगी और बच्चों को अपने स्कूल के अन्य सरकारी स्कूल में परीक्षा देने के लिए जाना होगा। आमतौर पर छोटे बच्चों को परीक्षा देने के लिए अपने घर से 2 से 10 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है। ऐसे में कई बच्चे बीमार भी हो जाते हैं। कोरोना काल में बच्चों के स्वयं के स्कूल में ही परीक्षा करवाने की मांग भी अभिभावकों ने समय-समय पर उठाई थी।
Comments
Post a Comment