लोगो डिजाइन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि कल, शाम 5 बजे तक ही सबमिट करा पाएंगे लोगो की डिजाइन
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना-
जयपुर। प्रदेश में 1 मई से लागू होने जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लोगो (logo) डिजाइन प्रतियोगिता में लोगो की डिजाइन जमा कराने की कल दिनांक 15 अप्रेल को अंतिम तिथि है। कल शाम 5 बजे तक ही प्रतियोगिता के लिए लोगो की डिजाइन जमा हो पाएगी। इसके बाद किये आवेदन प्रतियोगिता में शामिल नही किये जायेंगे। विभाग की वेबसाइट www.health.rajasthan.gov.in@mmcsby पर लोगो की डिजाइन जमा कराई जा सकती है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी, श्रीमती अरुणा राजोरिया ने बताया कि लोगो डिजाइन प्रतियोगिता को लेकर आमजन में उत्साह है। बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए अपने बनाये लोगो ऑनलाइन सबमिट किये है। प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रेष्ठ लोगो को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये का रखा गया है। यह प्रतियोगिता केवल प्रदेश के नागरिको के लिये मान्य है।
प्रतियोगिता में उम्र और शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता या सीमा नही है। एक व्यक्ति केवल एक ही डिजाइन भेज सकता है। विभाग द्वारा एक कमेटी बनाकर सभी डिजाइनो में से तीन सर्वश्रेष्ठ लोगो का चयन कर उन्हे सम्मानित किया जायेगा।
संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी काना राम ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन का कार्य पंजीयन शिविरों के अन्तर्गत 30 अप्रेल तक ग्रामीण क्षेत्रो में गांवो में तथा शहरी क्षेत्रो में वार्डो में होगा। सभी संभावित लाभार्थियों का ई-मित्र पर पंजीयन बिल्कुल निःशुल्क होगा और उनसे पंजीयन, प्रिं-प्रिंट कागज और प्रिंट के लिये किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा। योजना से प्रदेश के प्रत्येक परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज सरकारी और सम्बद्ध निजी अस्पतालों में ले पायेंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ पहले से ही मिल रहा था, अब मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप राज्य के संविदाकर्मियों, लघु एवं सीमांतकृषको को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी अन्य परिवारो को बीमा प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि 850 रुपये पर वार्षिक 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पायेगी। इस चिकित्सा बीमा कवर में प्रदेश के निवासियों को विभिन्न बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेजेज और प्रोसिसर उपलब्ध होंगे। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांचे, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनो का संबंधित पैकेज से जुड़ा चिकित्सा व्यय भी निःशुल्क उपचार में शामिल होगा। योजना का लाभ लेने के लिये लाभार्थी 30 अप्रेल 2021 तक स्वयं ऑनलाइन अथवा ई-मित्र पर जनआधार से लिंक प्लेटफॉर्म से पंजीयन करवा सकते है। यदि किसी व्यक्ति का जनआधार कार्ड नही बना है तो वह जनआधार पंजीयन करवाकर पंजीयन आईडी के आधार पर भी योजना में पंजीयन करवा सकेंगे।
Comments
Post a Comment