बीलवा में प्रस्तावित 5 हजार बेड के अस्पताल में विप्र फाउंडेशन की ओर से 500 बेड का सहयोग


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से शनिवार को उनके राजकीय निवास पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन राजस्थान  के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की एवं राज्य सरकार की ओर से राधा स्वामी सत्संग ब्यास, बीलवा में प्रस्तावित 5 हजार बेड के अस्पताल में 500 बेड का सहयोग करने का पत्र सौंपा।

डॉ. शर्मा ने इस सहयोग के लिये विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास व्यक्त किया कि विप्र फाउंडेशन पीड़ित मानवता के लिये इसी प्रकार तत्परता से कार्य करती रहेगी।

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिये आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता आवश्यक है। कोरोना प्रोटोकॉल की अनुशासन के साथ पालना करके ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है।

विप्र फाउंडेशन जोन-1 राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा 500 बेड का यह सहयोग विप्र केयर निधि के तत्वावधान में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 7 लाख मास्क भी विप्र फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध करवाये गये थे।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेन्द्र हर्ष, सचिव शशिप्रकाश शर्मा, जयपुर हैरिटेज के अध्यक्ष शिव मोहन शर्मा, मीडिया प्रभारी विमलेश शर्मा एवं आशीष गौतम भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित