Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

राज्य में पहली बार मिलेगा लाईफ टाइम अचीवमेंट निर्यात रत्न अवार्ड, विभिन्न श्रेणियों में 29 निर्यातक होंगे सम्मानित

राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कारों की घोषणा

जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने बताया कि राज्य में निर्यात के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 28 इकाइयों का चयन निर्यात पुरस्कार के लिए किया गया है। पहली बार दिए जाने वाले लाईफ टाइम अचीवमेंट निर्यात रत्न अवार्ड के लिए राजस्थान टैक्सटाईल मिल्स का चयन किया गया है। यह पुरस्कार उस इकाई को दिया जाता है जो 12 वर्षों से लगातार निर्यात कर रही हो, 5 वर्षों में कम से कम 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया हो, पिछले तीन वर्षों में कम से कम 100 करोड़ का निर्यात किया हो और सीएसआर के तहत कम से कम 10 करोड़ व्यय किए हो। यह पहला मौका है जब लाईफ टाइम अचीवमेंट निर्यात रत्न अवार्ड दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने और निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी। यह पुरस्कार निर्यात में बेहतरीन ग्रोथ और टर्न ओवर के लिए कुल 15 श्रेणियों में दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि एग्रो बेस्ड व फूड प्रोसेसिंग कैटेगरी में श्री हरी एग्रो इंडस्ट्रीज, जयपुर और मुरली फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर, ज्वैलरी में डेरेवाला इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एमसीजीआई प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर, बहुमूल्य स्टोन में आरएमसी जैम्स इंडिया लिमिटेड, जयपुर, अशोक ज्वैलर्स, जयपुर और लुणावत जैम्स, जयपुर, हैण्डीक्राफ्ट में दिलीप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर एवं क्रॉस कंट्री, जोधपुर, मिनलर बैस्ड प्रोडक्ट्स में श्री प्रेमपुरी जी ग्रेनीमार्बो प्राइवेट लिमिटेड जयपुर और गोलछा एसोसिएटेड एक्सपोर्ट, जयपुर, टैक्सटाइल्स में आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड, भीलवाड़ा, लगनम स्पिनटेक्स, भीलवाड़ा और मनोमय टैक्स इंडिया लिमिटेड, रेडीमेड गारमेंट में आहुजा ओवरसीज, जयपुर और रामा हैण्डीक्राफ्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक और कम्प्यूटर हार्डवेयर में सिक्योर मीटर्स लिमिटेड, उदयपुर, केपीओ,बीपीओ, टूरिज्म, मेडिकल आदि की दोनों श्रेणियों में पिनाकल इन्फोटेक सॉल्यूशन्स, जयपुर का चयन किया गया है।

 सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग में नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जयपुर और जेएलसी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर, केमिकलफार्मास्युटिकलएलाइड प्रोडक्ट्स में सामदे एरोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड और अनंता मेडीकेयर लिमिटेड, श्रीगंगानगर, महिला उद्यमी की दोनों श्रेणियों में शिवम एक्सपोर्ट्स, जयपुर, अन्य में ग्रविता इंडिया लिमिटेड, जयपुर, क्निटप्रो इंटरनेशनल और इस्पीरिट स्टोन्स प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है। लाईफ टाइम अचीवमेंट निर्यात रत्न अवार्ड के लिए राजस्थान टैक्सटाईल मिल्स, भवानीमंडी का चयन किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"