कोरोना की दूसरी लहर पर केंद्र सरकार सतर्क, राज्यों को जारी की नई गाइडलाइन्स
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार एक बार फिर सख्त हो गई है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासति प्रदेशों के लिए नई गाइडलान जारी की है। ये गाइडलाइन कोरोना के बढ़ते मामलों और आने वाले त्योहारों के लिए जारी की गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरोना के लिए आवश्यक उपाय अपनाने को लेकर पत्र लिखा है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कहा कि होली और ईस्टर जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकारों को इस अवधि के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
Comments
Post a Comment