देश के टॉप 100 स्कूलों में बिलासपुर का सरकारी स्कूल लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर

कोरोना काल में नवाचार कर देश में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर की अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) ने बाजी मार ली है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने देशव्यापी लाकडाउन के दौरान नवाचार करने वाले देशभर के साढ़े पांच हजार एटीएल में टॉप 100 को सूचीबद्ध किया है। इसमें गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की एटीएल को शीर्ष पर रखते हुए प्लेटिनम अवार्ड से नामित किया है।

सरकारी स्कूल की लैब को डॉ. कलाम क्लब नाम दिया गया

नीति आयोग ने गवर्नमेंट सरकारी स्कूल की एटीएल को डॉ. कलाम क्लब नाम दिया है। नाम के अनुरूप लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर काबिज है। सूची में क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर दिल्ली, मध्य प्रदेश और ओडिशा के स्कूल हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जब देशभर में अमूमन सभी गतिविधियां ठप पड़ी हुई थीं। उस भयावह दौर में अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी डॉ. धनंजय पांडेय व बाल विज्ञानी नवाचार में लगे हुए थे।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती