Posts

Showing posts from March, 2021

फ्रांस से भारत आएंगे तीन और राफेल फाइटर जेट, वायुसेना की बढ़ेगी ताकत

Image
नई दिल्ली।  भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ने वाली है। राफेल लड़ाकू विमानों की नई खेप आज भारत पहुंचने वाली है।  जानकारी के मुताबिक तीन राफेल लड़ाकू विमान आज शाम को अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे। तीनों विमान सात हजार किलोमीटर की दूरी तय करके फ्रांस से भारत पहुंचेंगे। यूएई में उड़ान के दौरान आसमान में ही इन विमानों में ईंधन भरा जाएगा। बता दें कि फ्रांस और भारत के बीच 36 राफेल विमानों का करार हुआ है। इनमें से 21 भारत को सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अब तक 11 विमान ही भारत आए हैं। ये सभी अंबाला में मौजूद वायुसेना के गोल्डन एरो स्कावड्रन का हिस्सा हैं। आज आने वाले तीनों राफेल विमान इसी स्कावड्रन में शामिल होंगे। आज भारत आ रहे तीन विमानों के अलावा अप्रैल के अंत तक पांच और राफेल जेट भारत पहुंच जाएंगे। वहीं 2022 तक सभी 36 विमान भारत को मिल जाएंगे।

राजस्थान के 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू, अब 9 बजे ही बंद होंगे बाजार

Image
जयपुर। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने के बुधवार को निर्देश दिए है। गहलोत ने कहा कि विगत दिनों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना में हुई लापरवाही के कारण कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए उन्होंने कोविड गाइडलाइन की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, नाइट कफ्र्यू का समय बढ़ाने सहित अन्य पाबंदियां पुन: लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। जिन क्षेत्रों में अधिक केस सामने आते हैं, वहां जिला कलक्टर राज्य सरकार से परामर्श कर शैक्षणिक संस्थान बंद कराने के संबंध में निर्णय ले सकेंगे। जिला प्रशासन, पुलिस और स्थानीय निकाय की टीम करेगी बाजारों में चैकिंग - मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कोरोना प्रोटाकॉल का उल्लंघन होता है तो उल्लंघन करने वाले के साथ-साथ संबंधित प्रतिष्ठान संचालक को भी जिम्मेदार माना जाएगा और ऐसे प्रतिष्ठानों को सीज भी किया जा सकता है। उन्होंने निर्दे...

पर्यटन मानचित्र पर एक विशिष्ट पहचान रखता हैं राजस्थान - मुग्धा सिन्हा

Image
जयपुर। प्रदेश के कला एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा की राजस्थान अपने समृद्ध कला एवं संस्कृति की विरासत से पर्यटन मानचित्र पर एक विशिष्ट पहचान रखता हैं।  सिन्हा यहां जवाहर कला केन्द्र में राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन तथा कला एवं सस्कृति विभाग एवं ललित कला अकादमी के सयुक्त तत्वावधान में ‘‘पर्यटन को बढ़ावा देने में कला की भूमिका‘‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रही थी। उन्होेंने राजस्थान दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए पर्यटन और कला के परस्पर सम्बन्धों पर विस्तार से प्रकाश डाला। पर्यटन विभाग के निदेशक निशान्त जैन ने कहा कि करोना काल में पूरी सावधानियां बरतते हुए इस संगोष्ठी का आयोजन सीमित आगन्तुकों के मध्य किया गया है ।  संगोष्ठी में पर्यटन प्रशिक्षण से जुडे़ डॉ. विद्या सागर उपाध्याय, डॉ. कुमार आशुतोष एवं प्रियदर्शन लाखावत ने पर्यटन को प्रोत्साहित करने में एवं पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने में पर्यटन स्थलों के साथ स्थानीय कला एवं संस्कृति के महत्व पर अपने विचार प्रकट किये।  राजस्थान दिवस के अवसर पर जवाहर कला केन्द्र में दो अलग-अलग प्रदर्शनियों का आयोजन ...

एक अप्रैल से शुरू होगा 45 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण

Image
नई दिल्ली।  कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का काम शुरू हो रहा है। इसके लिए टीका केंद्रों की किसी तरह की कमी न हो, सरकार ने निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले सभी निजी अस्पतालों को अभियान में जोड़ने पर जोर दिया है। साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आयुष्मान भारत, सीजीएचएस या फिर राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों की क्षमता का भी पूरी तरह से इस्तेमाल सुनिश्चित करने को कहा है। टीकाकरण के लिए एडवांस बुकिंग cowin.gov.in के माध्यम से जा सकती है। यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो आप 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर ऑनसाइट पंजीकरण कर सकते हैं।

राजस्थान दिवस - राष्ट्रपति कोविन्द और प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने सूबे के लोगों को दी बधाई

Image
नई दिल्ली।  राषट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने मंगलवार को राजस्थान दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट करके कहा कि राजस्थान दिवस पर देशवासियों,विशेषकर राजस्थान के लोगों को बधाई। प्रकृति एवं लोकजीवन की बहुरंगी शोभा से युक्त राजस्थान के लोगों ने उल्लास व अतिथि सत्कार की परंपरा को संजोया है। वीर गाथाओं की इस भूमि ने अनेक सफल उद्यमियों को भी जन्म दिया है। राज्य के स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

एम्स अस्पताल में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की हुई सफल बाईपास सर्जरी

Image
नई दिल्ली।  देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की दिल्ली के एम्स अस्पताल में सफल बाईपास सर्जरी की गई। इसकी जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं। राष्‍ट्रपति के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे हालचाल जानने के लिए हमने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं उनकी सलामती और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दो दिन पहले 27 मार्च को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि राष्ट्रपति की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ले जाया गया। जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी। वहीं, आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का सफल ऑपरेशन किया गया है।

बोर्ड परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी ने छात्रों को दिए कुछ नए मंत्र

Image
नई दिल्ली।  बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के तनाव को दूर करने से जुड़ी अपनी पुस्तक एक्जाम वारियर्स का नया संस्करण जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस नए संस्करण में कुछ नए मंत्र और रोचक गतिविधियों को शामिल किया है, जो छात्रों के साथ शिक्षकों और अभिभावकों को भी पसंद आएगी। इस बीच मोदी के छात्रों के साथ परीक्षा-पे चर्चा कार्यक्रम की तैयारी भी तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि यह चर्चा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में हो सकती है। मोदी ने एक्जाम वारियर्स का नया संस्करण किया जारी पीएम ने सोमवार को ही ट्वीट कर एक्जाम वारियर्स के इस नए संस्करण को जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम सबको नौजवानों की मदद करनी चाहिए, क्योंकि वे परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। एक्जाम वारियर्स के इस नए संस्करण में घर बैठे परीक्षा की तैयारी कैसे मजेदार तरीके से करें, इस दौरान कौन सी दिलचस्प चीजें कर सकते हैं, जिनसे तनाव हावी न होने पाए तथा छात्रों और अभिभावकों से जुड़ी कई संवाद आधारित गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक एक्जाम वारिय...

पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू से लेकर टीकाकरण तक का किया जिक्र, कहा- दवाई भी, कड़ाई भी

Image
  मन की बात... नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार अपने मासिक रेडियो में कहा कि कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण समय की जरूरत है और पहले ही बहुत समय बर्बाद हो चुका है।  मन की बात में पीएम मोदी ने पिछले साल लगाए गए जनता कर्फ्यू का जिक्र किया और कोरोना टीकाकरण की तारीफ की। मन की बात के 75वें एपीसोड पूरा होने पर पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में ‘हमने यह सफर शुरू किया था, लेकिन ऐसा लगता है जैसे कल ही बात हो। उन्होंने इसके लिए सभी श्रोताओं का आभार जताया। भारत के लोग दुनिया के किसी कोने में जाते हैं तो गर्व से कहते हैं कि वे भारतीय हैं। हम अपने योग, आयुवेर्द , दर्शन क्या कुछ नहीं है हमारे पास, जिसके लिए हम गर्व करते हैं। हमें नया तो पाना है, लेकिन साथ-साथ पुरातन गंवाना भी नहीं है। 

देश के इन छह राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामले

Image
नई दिल्ली।   एक दिन बाद यानी सोमवार को रंगो वाली होली खेली जाएगी, लेकिन हर्ष और उल्लास के इस त्योहार पर इस साल भी कोरोना का ग्रहण लग गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत कुछ राज्यों में इस तेजी के साथ महामारी फैल रही है कि रंगों के त्योहार का उमंग फीका पड़ गया है।  लोगों को हर समय संक्रमित होने का डर सताने लगा है। इसकी ठोस वजह करीब साढ़े पांच महीने बाद शनिवार को देश में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। पिछले 10 दिनों में नए दैनिक मामलों की संख्या दो गुना हो गई है। 16 मार्च को 24,492 मामले मिले थे, जबकि शनिवार को 62 हजार से ज्यादा नए मरीज पाए गए। तीन महीने बाद 24 घंटों में 291 मरीजों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए। इससे पहले पिछले साल 16 अक्टूबर को इससे ज्यादा 63,371 नए केस मिले थे। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 19 लाख आठ हजार को पार कर गई है। लगातार 17वें दिन नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4...

पुजारी व पुरोहितों ने निभाई परंपरा, महाकाल के आंगन में पहली बार बिना भक्तों के मनी होली

Image
उज्जैन।  राजाधिराज भगवान महाकाल के आंगन में रविवार को ज्ञात इतिहास में पहली बार बिना भक्तों के होली मनाई गई। संध्या आरती में पुजारियों ने भगवान महाकाल को गुलाल अर्पित कर होली मनाई। इसके बाद परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होलिका का पूजन कर दहन किया। सोमवार तड़के चार बजे भस्मारती में भी बिना भक्तों के होली मनाई जाएगी। राजाधिराज टेसू के फूलों से बने रंग से होली खेलेंगे। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच रविवार को उज्जैन शहर में लॉकडाउन रहा। नौ महीने 21 दिनों के बाद महाकाल मंदिर भी बंद रहा। यहां विभिन्न द्वारों पर ताला लगा दिया गया था। इसके बाद महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की अग्रिम बुकिंग को निरस्त कर दिया गया। भक्तों के लिए मंदिर के द्वार बंद रहे, केवल पुजारियों ने परंपरागत पूजा-अर्चना की। शाम 7.30 बजे संध्या आरती में भगवान को गुलाल अर्पित किया गया। इसके बाद निर्धारित संख्या में मौजूद पुजारी, पुरोहितों ने परिसर में होली जलाई। पूजन के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया गया।  

देश के टॉप 100 स्कूलों में बिलासपुर का सरकारी स्कूल लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर

Image
को रोना काल में नवाचार कर देश में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर की अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) ने बाजी मार ली है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने देशव्यापी लाकडाउन के दौरान नवाचार करने वाले देशभर के साढ़े पांच हजार एटीएल में टॉप 100 को सूचीबद्ध किया है। इसमें गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की एटीएल को शीर्ष पर रखते हुए प्लेटिनम अवार्ड से नामित किया है। सरकारी स्कूल की लैब को डॉ. कलाम क्लब नाम दिया गया नीति आयोग ने गवर्नमेंट सरकारी स्कूल की एटीएल को डॉ. कलाम क्लब नाम दिया है। नाम के अनुरूप लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर काबिज है। सूची में क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर दिल्ली, मध्य प्रदेश और ओडिशा के स्कूल हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जब देशभर में अमूमन सभी गतिविधियां ठप पड़ी हुई थीं। उस भयावह दौर में अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी डॉ. धनंजय पांडेय व बाल विज्ञानी नवाचार में लगे हुए थे।

फागोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, पूनम अंकुर छाबड़ा पहुँची मुख्य अतिथि के रुप में

Image
जयपुर। श्री करणी माता मंदिर सेवा समिति सोडाला के महिला मंडल द्वारा फागोत्सव का भव्य  आयोजन किया गया। मंदिर सेवा समिति के मदन सिंह राठौड़, भरत सिंह शेखावत, गोपाल सोनी, पंडित प्रहलाद चंद दाधीच, मां करणी सत्संग मंडल द्वारा फागोत्सव आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुँच पूजा-अर्चना की। गायक कलाकार सत्यनारायण दाधीच करणी सत्संग मंडल द्वारा भजन आयोजन किया गया जिसमें पूनम अंकुर छाबड़ा ने पंडित रमेश चंद्र दाधीच को उनके सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया और सभी से नशा मुक्त रहने और आम जन को नशा मुक्ति के लिए जागरुक करने का आह्वान किया।

सदन के हंगामे और चर्चा के गिरते स्तर से लोकतंत्र और देश को होता है नुकसान - वेंकैया

Image
हैदराबाद।   संसद और राज्य विधानसभाओं में होने वाले हंगामे और चर्चा के गिरते स्तर पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने चिंता जताई है। कहा है कि सदन में हंगामे से चर्चा बाधित होती है और इससे लोकतंत्र और देश को नुकसान होता है। सदन में हंगामे का सिलसिला बना रहा तो लोगों का लोकतांत्रिक व्यवस्था से विश्वास कम होने लगेगा। नायडू ने यह बात पूर्व सांसद और शिक्षाविद नुकला नरोतम रेड्डी के जन्म शताब्दी समारोह में कही। उप राष्ट्रपति ने कहा, संसद और विधानसभाओं में 3 डी व्यवस्था का पालन होना चाहिए। इस व्यवस्था के तहत कोई मुद्दा डिस्कस होना चाहिए, उस पर डिबेट होनी चाहिए और उसके बाद उसे डिसाइड होना चाहिए। हंगामे और खींचतान से मुद्दा पीछे छूट जाता है जिससे जनता का हित प्रभावित होता है। सदन को जनहित में कार्य करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सदन सुचारु ढंग से चले और उसमें चर्चा हो।

शाही सवारी 'एयरफोर्स वन' को टक्‍कर देता PM मोदी का विमान 'एयर इंडिया वन'

Image
नई दिल्‍ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्‍लादेश यात्रा के साथ एयर इंडिया वन का विमान बी-777 भी सुर्खियों में है। कोरोना काल की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास है क्‍यों कि इस बार उनकी यह यात्रा बी-777 से हुई है। आखिर क्‍या है बी-777 विमान की खासियत।  क्‍यों है यह विमान सुर्खियों में दरअसल, यह विमान अपनी ठाठ-बाट और अत्‍याधुनिक सुविधाओं के कारण दुनिया का ध्‍यान अपनी ओर खींच रहा है। प्रधानमंत्री की बांग्‍लादेश की यात्रा इस विमान से हो रही है। इस विमान की तुलना अमेरिकी राष्‍ट्रपति के व‍िमान एयरफोर्स वन से की जा रही है।अमेरिकी राष्‍ट्रपति के विमान की तरह एयर इंडिया का यह विमान अत्‍याधुनिक तकनीक से लैस है। यह बेहद सुरक्षित और आरामदायक है। यह विमान राष्‍ट्रपति, उप राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए अक्‍टूबर को अमेरिका से भारत आया था। इस विमान की अन्‍य खासियत आपको हैरान कर देगी।

प्रेस प्रीमियर लीग-2021 के फाइनल मुकाबलें में फर्स्ट इण्डिया ब्लू विजेता, दैनिक भास्कर उपविजेता

Image
कार्तिकेय मैन ऑफ द सीरीज, गर्वित नारंग मैन ऑफ द मैच... जयपुर।   पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2021के फाइनल मुकाबलें में दैनिक भास्कर को हराकर फर्स्ट इण्डिया ब्लू विजेता बनी। दैनिक भास्कर लीग की उपविजेता टीम बनी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, महात्मा ज्योतिबा फूले विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर निर्मल पंवार ने विजेता टीम फर्स्ट इण्डिया ब्लू एवं उपविजेता दैनिक भास्कर को आरसीए ग्राउण्ड पर ट्राफी एवं दोनों टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को ट्राफी देकर उत्साहित किया। अतिथियों ने इस आयोजन के लि पिंकसिट प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी की सराहना करते हुए संयोजक भारत दीक्षित को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने प्रदेश में पत्रकारों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी एवं पेंशन राशि में वृद्धि करने पर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होनें सरकार से अपेक्षा की हैं कि पत्रकार आवास योजना का शीघ्र निराकरण हो। पत्रकार साथियों का आवास सपना पू...

देश में कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण का दायरा जल्द बढ़ाने की योजना - हर्षवर्धन

Image
नई दिल्ली।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि टीकाकरण के दायरे में जल्द ही अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी लाने की योजना है। अभी इसके दायरे में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर रोगों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोग हैं। एक अप्रैल से 45 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू होने वाला है। हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों ने आगे बढ़कर देश में निर्मित यानी मेड इन इंडिया टीके को अपनाया है। उनके इसी उत्साह के चलते लाभार्थियों को वैक्सीन की आखिरी चार करोड़ खुराकें सिर्फ चार दिन में ही दे दी गईं, जबकि शुरू में एक करोड़ टीके लगाने में 34 दिन लगे थे।

कोरोना की दूसरी लहर पर केंद्र सरकार सतर्क, राज्यों को जारी की नई गाइडलाइन्स

Image
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार एक बार फिर सख्त हो गई है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासति प्रदेशों के लिए नई गाइडलान जारी की है। ये गाइडलाइन कोरोना के बढ़ते मामलों और आने वाले त्योहारों के लिए जारी की गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरोना के लिए आवश्यक उपाय अपनाने को लेकर पत्र लिखा है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कहा कि होली और ईस्टर जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकारों को इस अवधि के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।