सूने मकान में चोरी, लाखों रुपए के गहने व नकदी पार
जयपुर। करधनी इलाके में सूने मकान के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी समेटकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बतायाकि जगदम्बा नगर रावणगेट करधनी निवासी रामपाल सिंह के यहां चोरी की वारदात हुई। शुक्रवार दोपहर वह परिवार सहित किसी काम से बाहर गया था। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे।अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। शाम को वापस लौटने पर चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment